अमरनाथ – अमरनाथ यात्रा पर निकला श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज बाबा बर्फानी का दर्शन करेगा। करीब 7 हजार श्रद्धालु बाबा के दर्शन करेंगे। पहलगाम और बालटाल से श्रद्धालु अमरनाथ के लिए निकल पड़े हैं। दर्शन को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह और जोश देखा गया है। वे रास्ते भर ‘हर हर भोले’ का जयघोष करते हुए आगे बढ़ रहे हैं। बता दें कि श्रद्धालुओं का पहला जत्था गुरुवार को पहलगाम और बालटाल से रवाना हुआ। यात्रा पर आतंकी साए को देखते हुए सुरक्षा की भारी भरकम व्यवस्था की गई है। यात्रा की निगरानी सीसीटीवी और ड्रोन से की जा रही है। अमरनाथ यात्रा 19 अगस्त तक चलेगी।इस साल साढ़े तीन लाख लोगों ने पंजीकरण कराया हैं।
- ← मुख्यमंत्री धामी ने केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की भेंट
- श्री गुरिंदर सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल के साथ सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ .अल मुरगन के साथ शिष्टाचार मुलाकात की →
Similar Posts
नई दिल्ली से चलकर झांसी आ रही ताज एक्सप्रेस में सोमवार शाम 4:09 बजे भीषण आग लग गई।
