



हरिद्वार में गणतंत्र दिवस के मौके पर एक कार्यक्रम में हादसा हो गया है। इस दौरान एक हिंदूवादी दल के नेता की मौत हो गई। दरअसल हिंदू रक्षा दल ने एक तिरंगा यात्रा आयोजित की थी।इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए थे। हिंदू रक्षा दल के महानगर अध्यक्ष शंकर शर्मा भी इस यात्रा में अपने कई कार्यकर्ताओ के साथ एक वाहन पर सवार थे।
वाहन में भारी भीड़ होने की वजह से गाड़ी असंतुलित हो गई और शंकर शर्मा वाहन से गिर गए। वाहन से गिरने से शंकर शर्मा की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक इस दौरान यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई गईं।