onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति लोकसभा चुनाव 2024

उत्तराखंड क्रांति दल नें पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा व नैनीताल सीट पर अपने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी

उत्तराखंड क्रांति दल नें पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़ा व नैनीताल सीट पर अपने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। टिहरी सीट पर दल ने निर्दलीय उम्मीदवार व बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को समर्थन दिया है।
आज घोषित प्रत्याशियों में गढ़वाल लोकसभा सीट से आशुतोष नेगी, हरिद्वार लोकसभा सीट से मोहन असवाल, नैनीताल लोकसभा से शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) व अल्मोड़ा लोकसभा से अर्जुन देव शामिल हैं। प्रत्याशियों के नामों की घोषणा दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने की।

प्रेस को सम्बोधित करते हुए कठैत नें कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल लोकसभा चुनाव 2024 दमदार तरीके से लड़ेगा। दल राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगा। जिसमें रोजगार, पलायन, मूल निवास, भू कानून के साथ परिजोजनाओं में राज्य की 70 फीसद हिस्सेदारी, जिसमें टिहरी बांध परियोजना विशेष रूप से शामिल है।

इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, महेन्द्र सिंह रावत, विजयन्त सिंह निजवाला मनोरथ प्रसाद ध्यानी, सुनील कोटनाला, विजय बौडाई, समीर मुंडेपी तथा प्रेस वार्ता में गढ़वाल लोकसभा के प्रत्याशी आशुतोष नेगी, हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल भी उपस्थित रहे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.