onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

देहरादून में 22 जून से उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है

देहरादून – राजधानी देहरादून में 22 जून से उत्तराखंड प्रीमियर लीग शुरू होने जा रहा है। राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाली टी-20 सीरीज में उत्तराखँड की 6 टीमें प्रतिभाग करेंगी।

क्रिकेट उत्तराखंड को मान्यता मिलने के बाद ये पहली प्रोफेशनल लीग है। हर एक टीम में 18 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। टीमों का चयन सीएयू यानी उत्तराखंड क्रिकेट की चयनकर्ता समिति ने किया है।मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। यानी लीग में हर दिन दो मैच खेले जाएंगे।इसके अलावा 26 जून को तीन मैच खेले जाएंगे। टूर्नामेंट में टिहरी टाइटंस, देहरादून दबंग, नैनीताल निंजा, हरिद्वार हीरोज, पिथौरागढ़ चैंप्स और ऊधमसिंंह नगर टाइगर टीमें हिस्सा लेंगी। उत्तराखंड प्रीमियर लीग  के पहले संस्करण में 6 टीमों के 18 मुकाबले खेले जाएंगे। IPL की तर्ज पर सभी मुकाबले दिन और रात में खेले जाएंगे। नौ मैच दिन और नौ मैच रात में होंगे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.