onwin giriş
Home उत्तराखंड लोकसभा चुनाव 2024

पौड़ी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल की चुनावी सभा में भारी तादाद में महिलाओं और युवाओं ने शिरकत की।

पौड़ी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गणेश गोदियाल की चुनावी सभा में भारी तादाद में महिलाओं और युवाओं ने शिरकत की। आलम ये था कि जनसभा शुरू होने से कई घंटे पहले ही स्थानीय लोग सभा स्थल में पहुंच चुके थे। जनसभा को संबोधित करते हुए गणेश गोदियाल ने कहा कि मातृ शक्ति ने इस राज्य के निर्माण के लिए बड़ी लड़ाई लड़ी और बलिदान भी दिया। आज हमारी महिलाएं और बच्चियां असुरक्षित हैं। मातृ शक्ति को राज्य की सुरक्षा के लिए एक नया आंदोलन में भागीदार बनना होगा।

उन्होंने कहा कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में भाजपा सरकार सफेदपोशों को बचा रही है। गोदियाल ने कहा कि हमारी माताओं व बहनों ने इस राज्य को बनाने की लड़ाई लड़ी और अब राज्य को बचाने की लड़ाई लड़ेगी।

Similar Posts