onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा रिज़ल्ट 30 अप्रैल को होगा जारी

उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा के परिणाम आगामी 30 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे। विद्यालयी शिक्षा परिषद की ओर से सुबह 11:30 बजे उत्तराखंड बोर्ड के सभापति की मौजूदगी में परीक्षा परिणाम जारी किए जाएंगे। इस बार उत्तराखंड बोर्ड में 10वीं में 1,16,823 और 12वीं में 94,914 परीक्षार्थी शामिल हुए थे ।

 उत्तराखंड बोर्ड के सभापति महावीर सिंह बिष्ट इस परीक्षा परिणाम की घोषणा रामनगर के एनेक्सी भवन में करेंगे.

बता दें कि इस साल यह परीक्षाएं 27 फरवरी से शुरू होकर 16 मार्च को तक चली थी। जिसमें इस बार 10वीं और 12वीं में 2,01,737 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी है। वहीं, परीक्षा संपन्न होने के बाद उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन का कार्य 27 मार्च से 10 अप्रैल तक चला था। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड के सचिव विनोद कुमार सिमल्टी ने बताया कि उनकी ओर से 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम 30 अप्रैल को सुबह 11:30 बजे पर सभापति की उपस्थिति में जारी किया जाएगा। जिसको लेकर उनकी ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.