onwin giriş
Home Other

हरिद्वार देहरादून रोड का ” बॉटल नेक ” जोगीवाला टूटा

सुचारू यातायात के लिए सिर दर्द बने देहरादून,हरिद्वार रोड के बॉटल नेक जोगीवाला चौक और इसके आसपास की दुकानों को आज ध्वस्त कर दिया गया। विधानसभा से जोगीवाला की तरफ जाने वाले मार्ग को बंद रखने के कारण आराघर, धर्मपुर, रिंग रोड, मोहकमपुर, मियांवाला व हर्रावाला आदि क्षेत्रों में जाम लगा, किंतु लोगों को जब जोगीवाला के बारे में जानकारी मिली तो ये चर्चा आम रही कि जोगीवाला के जाम से हमेशा के लिए मुक्ति मिल जाएगी। सड़क चौड़ीकरण को लेकर जोगीवाला चौक और उसके पास आज शनिवार को जिला प्रशासन की अगुवाई में लोनिवि और एनएच की टीम ने दुकानों को तोड़ने का अभियान शुरू किया। भारी पुलिस बल के बीच सड़क के दोनों तरफ कई दुकानें तोड़ दी गई। दुकानों को तोड़ने के अभियान के चलते रिस्पना पुल से जोगीवाला की तरफ केवल दो पहिया वाहनों को ही जाने दिया । बड़े वाहनों को फव्वारा चौक की तरफ रिंग रोड की तरफ डायवर्ट किया गया। दया पैलेस चौक से लेकर फव्वारा चौक और रिंग रोड की तरफ वाहनों का भारी दबाव रहा। प्रशासन की ओर से जोगीवाला में चिन्हित कब्जेधारियों को खुद अतिक्रमण तोड़ने के लिए 26 जनवरी तक का समय दिया गया था। ऐसे में खुद अतिक्रमण ना तोड़ने की वजह से आज संयुक्त अभियान चलाकर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू की गई।

इस बारे में जिलाधिकारी देहरादून श्रीमती सोनिका ने कहा कि देहरादून में जोगीवाला चौक व इसके आसपास सड़क संकरी होने के कारण अक्सर जाम की स्थिति रहती थी। मुख्य मार्ग होने के कारण उस मार्ग पर आवागमन भी अधिक है। दुकानदारों को खुद की अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, किंतु उनकी तरफ से पहल नहीं की गई। उन्होंने कहा कि सड़कों पर किए गए अतिक्रमण को सख्ती से हटाया जाएगा।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.