कार्मिक एवं सतर्कता विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, सचिव परिवहन तथा मुख्य सचिव के स्टॉफ ऑफिसर अरविंद सिंह ह्यांकी को आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी भी दे दी गई।
धामी सरकार में प्रशासनिक फेरबदल का सिलसिला जारी है। बुधवार को शासन ने छह और आईएएस अफसरों के प्रभार बदल दिए। एक पीसीएस अफसर का भी तबादला कर दिया गया। बुधवार को इस संबंध में आदेश जारी किए गए। कार्मिक एवं सतर्कता विभाग से जारी आदेश के मुताबिक, सचिव परिवहन तथा मुख्य सचिव के स्टॉफ ऑफिसर अरविंद सिंह ह्यांकी को आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी भी दे दी गई।
सचिव डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा से नियोजन का प्रभार हटा दिया गया। उनके शेष प्रभार बनाए रखे गए। अपर सचिव डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव को भी नियोजन की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया। उनके बाकी सभी प्रभार बने रहेंगे। अपर सचिव रणवीर सिंह चौहान को महानिदेशक व आयुक्त उद्योग, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड व आयुक्त परिवहन की जिम्मेदारी से मुक्त किया गया।
इनके स्थान पर शेष प्रभारों के साथ उन्हें कृषि एवं कृषक कल्याण का दायित्व दिया गया। अपर सचिव रोहित मीणा को शेष दायित्वों के साथ ही महानिदेशक व आयुक्त उद्योग तथा उत्तराखंड खादी ग्रामोद्योग बोर्ड का मुख्य कार्यपालक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। अपर सचिव सी रविशंकर को वित्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया। काशीपुर में तैनात पीसीएस अफसर उपायुक्त गन्ना को ऊधमसिंह नगर जिले का अपर जिलाधिकारी प्रशासन व नजूल बनाया गया है।