onwin giriş
Home देश राजनीति

शीतल रीजेंसी में ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित

मथुरा। पत्रकारों के राष्ट्रीय संगठन ‘इंडियन एसोसियशन ऑफ प्रेस-एन-मीडियामैन (आईएपीएम)’ द्वारा मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मभूमि स्थित होटल शीतल रीजेंसी में ‘राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ पर राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि मीडिया ही है जो जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाता है और जनमानस की आवाज को बुलंद करता है । मीडिया को जहां जनहितकारी समस्याओं को उठाना चाहिए वहीं निष्पक्ष बात कहनी और लिखनी चाहिए । राष्ट्र के निर्माण में मीडिया अत्यन्त अहम भूमिका है ।

सम्मेलन की अध्यक्षता आईएपीएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन सहयोगी ने की । सम्मेलन में उ.प्र. के पूर्व कैबिनेट मंत्री सरजीत सिंह डंग, भारतीय प्रेस परिषद के 3 सदस्य सर्व श्री गुरिंदर सिंह, जय शंकर गुप्त, श्याम सिंह पंवार, विधायक राजेश चौधरी, महापौर विनोद अग्रवाल, अ.भा. समाचार पत्र एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिलेश चन्द शुक्ल, भारतीय प्रेस परिषद के पूर्व सदस्य अशोक नवरत्न, मथुरा के जिलाधिकारी शेलेंद्र सिंह, एसएसपी शैलेश पाण्डेय, निदेशक मीडिया दिवाकर खरे सहित कई प्रतिष्ठित और आईएपीएम की विभिन्न प्रदेश इकाईयों से सैकड़ों प्रतिनिधि सम्मलित हुए ।राष्ट्र निर्माण में मीडिया की भूमिका’ विषय पर सम्मेलन में विस्तृत मंथन हुआ और पत्रकारों से संबंधित मामले उठाये गये । आईएपीएम की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम 7 सूत्रीय ज्ञापन मुख्य अतिथि लक्ष्मी नारायण चौधरी को सौंपा गया जिसमें पत्रकार सुरक्षा कानून बनाये जाने, नेशनल जर्नलिस्ट रजिस्टर बनाये जाने, प्रदेश में पत्रकारों को न्यूनतम 15 हजार रूपये पेंशन सम्मान राशि योजना शुरू किये जाने, पत्रकारों के रेल यात्रा किराये में छूट को पुनः बहाल किये जाने व पत्रकारों के खिलाफ कोई वाद या गिरफ्तारी किये जाने से पूर्व राज्य सरकार की अनुमति अनिवार्य किये जाने जैसी मांग की गई ।

Similar Posts