हरिद्वार – ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने आज बुधवार से उत्तराखंड के चारधामों की शीतकालीन तीर्थ यात्रा की शुरुआत कर दी है। हरिद्वार में गंगा पूजन के साथ यात्रा शुरू की गई।इसके बाद अब बड़कोट नगर क्षेत्र में उनका अभिनंदन व भव्य स्वागत किया जाएगा। सबसे पहले वह मां यमुना के शीतकालीन पूजा स्थल खरसाली पहुंचेंगे। इसके साथ ही सायंकालीन पूजा और आरती में शामिल होंगे। गुरुवार को शंकराचार्य उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करेंगे। शंकराचार्य द्वारा 2500 वर्ष पूर्व स्थापित परंपराओं का निर्वहन करते हुए ज्योतिषपीठ के शंकराचार्य शीतकालीन पूजास्थलों की तीर्थयात्रा कर रहे हैं। यात्रा का समापन तीन जनवरी 24 को हरिद्वार में होगा।
- ← मुख्यमंत्री धामी ने आज असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा से भेंट की
- उत्तराखण्ड हाई कोर्ट ने टिहरी की गंगा नदी में मांसाहारी भोजन व मलमूत्र डाले जाने के खिलाफ निर्देश दिए →
Similar Posts
मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर-देहरादून यात्रा रूट पर उत्तराखण्ड परिवहन निगम की वोल्वो बस को दिखायी हरी झंडी
