onwin giriş
Home उत्तराखंड

देहरादून में पानी के लिए हाहाकार, 100 से अधिक मोहल्लों में सूखे लोगों के हलक; रोजाना मिल रही 23 से 30 शिकायतें

दून समेत समूचे उत्तराखंड में गर्मी बढ़ गई है और धीरे-धीरे पानी का संकट भी गहराने लगा है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें मिल रही हैं। दून में भी बीते कुछ समय से कई इलाकों में पेयजल संकट मंडरा रहा है।

लो प्रेशर, दूषित पानी से लेकर आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें रोजाना मिल रही हैं। जल संस्थान के कंट्रोल रूम में रोजाना 23 से 30 शिकायतें प्राप्त हो रही हैं। वहीं, जल संस्थान की कसरत भी बढ़ गई है। जल संस्थान ने हर साल दून में पेयजल संकट से जूझने वाले क्षेत्रों को चिह्नित कर वैकल्पिक व्यवस्था बनाने का दावा किया है।

यहां अक्सर रहता है पानी का संकट
शहर में करीब 120 ऐसे मोहल्ले और 15 के करीब बस्तियों में अक्सर पानी का संकट रहता है। इन चिह्नित क्षेत्रों के लिए विभाग ने वैकल्पिक प्लान बनाया है। प्लान के अनुसार जल संस्थान न केवल इन क्षेत्रों में टैंकरों से पानी की सप्लाई करेगा। जिन ट्यूबवेल से इन क्षेत्रों में पानी की सप्लाई होती है, वहां जनरेटरों की व्यवस्था भी की जाएगी।

मानकों के हिसाब से शहरी क्षेत्र में 135 लीटर प्रति व्यक्ति और ग्रामीण क्षेत्र में 70 लीटर प्रति व्यक्ति पानी की आवश्यकता होती है। इसके विपरीत हकीकत यह है कि शहरी क्षेत्र में लोगों को 100 लीटर तो ग्रामीण क्षेत्रों में 50 लीटर ही पानी उपलब्ध हो रहा है।

दून में वर्तमान में 283 ट्यूबवेल के साथ ही तीन नदी-झरने के स्रोत हैं। दून में अधिकांश पेयजल आपूर्ति ट्यूबवेल से ही होती है। गर्मी बढ़ते ही भूजल स्तर नीचे चला जाता है। ट्यूबवेल की क्षमता भी घटने लगती है। अन्य स्रोतों से भी पानी का प्रवाह घट जाता है। जल संस्थान ने चारों जोन उत्तर, दक्षिण, पित्थूवाला व रायपुर में 120 से अधिक मोहल्ले, 16 बस्तियां व कालोनियां ऐसी चिह्नित की हैं, जहां पिछले वर्षों में भी पेयजल की भारी किल्लत थी।

हालांकि, जल संस्थान की मुख्य महाप्रबंधक नीलिमा गर्ग के अनुसार विभाग की ओर से समय पर सभी तैयारियां कर ली गई हैं। फिलहाल कहीं भी पानी का संकट नहीं है। हर वर्ष की पेयजल समस्या को देखते हुए जोन वार प्लान तैयार किया है।

इन क्षेत्रों की समस्या के समाधान के लिए आठ विभागीय टैंकरों सहित 30 किराये के टैंकरों और बिजली आपूर्ति बाधित होने पर नलकूप के संचालन के लिए 10 जेनरेटर की व्यवस्था है।

पेयजल संकट को लेकर इन मोहल्लों को किया गया है चिह्नित
उत्तर जोन : जोहड़ी, नाईवाला, सुमन नगर, साकेत, आर्यनगर, डीएल रोड, कोठार गांव, बगरिया गांव, मक्कावाला, नया गांव, अनारवाला, लोहारवाला, सिरमौर, किशननगर, कौलागढ़, राम विहार, तपोवन, नालापानी रोड, शांति विहार, ननूरखेड़ा, शिवलोक, राजीव कालोनी, सिद्धार्थ विहार, डांडानूरी, जागृति एन्क्लेव, आंबेडकर मार्ग, दीनदयाल उपाध्याय बस्ती, बिंदाल बस्ती, मधुवन एन्क्लेव, आमवाला, कारगिल बस्ती।

दक्षिण जोन : नेशविला रोड, चुक्खूवाला, डोभालवाला, इंदिरा कालोनी, विजय कालोनी, चंदरलोक कालोनी, टैगौर विला, लक्खीबाग, भंडारी बाग, रामनगर, मुस्लिम कालोनी, नारायण विहार, आशीर्वाद एन्क्लेव, पथरी बाग, कांवली रोड, लक्ष्मण चौक, पूर्वी पटेल नगर, पश्चिमी पटेलनगर, संजय कालोनी, लूनिया मोहल्ला, घोसी गली, चकराता रोड, पूरण बस्ती, चंदर रोड, नेमी रोड, माता मंदिर रोड, इंदर रोड, प्रीतम रोड, बलबीर रोड नई बस्ती, डीएल रोड, ओल्ड सर्वे रोड, आंबेडकर कालोनी, हरिद्वार रोड, गंगा विहार।

पित्थूवाला जोन : सेवलाकलां, पित्थूवाला, आस्था एन्क्लेव, नई बस्ती, आशारोड़ी, सोसायटी एरिया, विजलेंस आफिस, इंदिरापुरी फार्म, विष्णुपुरम, अमर भारती, चोयला, जाली गांव, सत्यनारायण मोहल्ला, धारावाली, मोहित नगर, व्योमप्रस्थ, एमडीडीए इंदिरापुरम, गांधी ग्राम, मिलन विहार, अनुपम विहार, साईंलोक, परम विहार, कारगी ग्रांट, चाणक्यपुरी, त्यागी ढाल, क्लेमेनटाउन।

रायपुर जोन : शास्त्री नगर, चकशाह नगर, अपर सारथी विहार, लोअर सारथी विहार, बैंक कालोनी, बदरीश कालोनी, ओम विहार, सरस्वती विहार, राझांवाला, कृष्ण विहार, इंद्रप्रस्थ, गंगोत्री विहार, अलकनंदा एन्क्लेव, आदर्श कालोनी, देवाशीष एन्क्लेव, शिवालिक व्यू, शिव शक्ति कालोनी, शिव नारायण विहार, हरिपुर, वसंत एन्क्लेव, गोरखा बस्ती, संगम विहार, दिल्ली फार्म, मियांवाला, नवादा सैनिक कालोनी, टीचर्स कालोनी, शमशेरगढ़।

पानी नहीं आ रहा! कंट्रोल रूम को 9412038572 पर बताएं
आमजन को पेयजल की समस्या से राहत दिलाने के लिए शहर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रशासन की ओर से कंट्रोल रूम के नंबर जारी किए गए हैं। जिसमें पेयजल की समस्या से संबंधित कोई भी व्यक्ति फोन कर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। समस्या का विभाग की ओर से समाधान किया जाएगा।

डीएम सोनिका ने हाल ही में पेयजल और लीकेज की समस्या को लेकर बैठक की थी। जिसमें त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए गए थे। निर्देश का संज्ञान लेकर सीडीओ झरना कमठान ने बताया कि पेयजल समस्या के निस्तारण के लिए शहर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

पेयजल समस्याओं के संबंध में जिला जल एवं स्वच्छता मिशन के शिकायत कंट्रोल रूम में इन नंबरों पर 8979010101, 9412038572, 9456375256, 9927057963, 9557356265 पर प्रत्येक कार्यदिवस में सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सूचना दे सकते हैं। शिकायत का तुरंत निस्तारण किया जाएगा।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.