onwin giriş
Home उत्तराखंड

जोशीमठ भू-धंसाव: प्रभावित लोग उतरे सड़कों पर, एनटीपीसी की खिलाफ की नारेबाजी

जोशीमठ में भू-धंसाव को लेकर प्रभावित लोग अब और ज्यादा आक्रोशित हो गए हैं। एनटीपीसी की टनल का विरोध समेत विभिन्न मांगो को लेकर स्थानीय लोगों ने विशाल आंदोलन खड़ा कर दिया है। शुक्रवार को बड़ी संख्या में लोग जोशीमठ संघर्ष समिति के बैनर तले नगर पालिका परिषद के सामने एकत्रित हुए। प्रभावितों ने एनटीपीसी और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

बता दें कि अभी तक जोशीमठ में 863 भवनों में दरारें दर्ज की गई हैं, जबकि 181 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। वहीं, होटल मलारी इन और माउंट व्यू के ध्वस्तीकरण का काम जारी है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.