onwin giriş
Home उत्तराखंड एजुकेशन

देहरादून डालनवाला के दून गल्यां स्कूल और दून बॉयज स्कूल के एंड ऑफ टर्म कार्यक्रम 2024 का आयोजन

देहरादून, 28, मई – देहरादून डालनवाला के दून गल्यां स्कूल और दून बॉयज स्कूल के एंड ऑफ टर्म कार्यक्रम 2024 के आयोजन में दसवां रसर नृत्य नाटिका ने सभी का मन मोह लिया। स्कूल में रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत विद्यालय के जुबली सॉन्ग इन द हॉल ऑफ नॉलेज से की गई इसी के साथ इस साल कार्यक्रम की थीम नृत्य नाटिका श्दसवां रसट थी जिसमें छात्रों ने जीवन के सभी नवरसों का शानदार प्रस्तुतीकरण किया। विद्यार्थियों द्वारा मंच पर जीवन के वह सभी नव रस जिनमें हास्य, वीर, रौद्र, भयानक, वीभत्स, करूणा, अद्भुत, अंगार और शांत रस के बीच सामंजस्य बिठाते हुए एक स्वस्थ समाज और राष्ट्र के निर्माण का संदेश देना सभी को प्रसन्न कर गया।

विद्यालय में अध्यापक और अभिभावक गोष्टी के साथ ही पेरेंट्स के लिए ओपन हाउस भी आयोजित किया गया जिसमें विद्यालय की नई इमारत रठीजीएस विजन 2025₹ का भी अनावरण किया गया। विद्यालय में रंगारंग कार्यक्रम के मौके पर स्कूल ग्राउंड में लिटिल हँड्स एंड वर्क के नाम की प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाए गए पॉटरी, निडल वर्क, बैबू क्राफ्ट, स्वीट एंड सॉर डिजाइनिंग उत्पादों को जब अभिभावकों ने देखा तो वह सभी छात्रों की क्रिएटिविटी की प्रशंसा करते हुए देखे गए। जब मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों के प्रदर्शन की उन्मुक्त प्रशंसा करी स्कूल के इस रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों की कला और कौशल के लिए समारोह में आए हुए मुख्य अतिथि डॉक्टर जगप्रीत सिंह हेड मास्टर द दून स्कूल ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत किये गए दसवां रस कार्यक्रम में भाव प्रस्तुतीकरण पर जमकर तारीफ करी। टेकचंद ऑल राउंड प्रोफिशिएंसी अवार्ड सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ ही विद्यालय में 2030 -24 के लिए टेकचंद ऑलराउंड प्रोफिशिएंसी अवार्ड विद्यालय की पूर्व छात्र चाहना गांधी और पूर्व छात्र अंश सिकारिया को दिया गया स्कूल के विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित और पुरस्कार भी किया गया जिनमें 25 विद्यार्थी को कला और कौशल का प्रदर्शन सभी को देखने को मिला।

पुरस्कृत होने वाले छात्रों में कला के लिए सायशा जैन क्राफ्ट के लिए श्वेनी जैन वादन में खेतान और मिराया अग्रवाल, कथक नृत्य के लिए यशस्वी यादव, कंटेंपरेरी नृत्य के लिए, लावण्या पटेल, बंदू वर्क में कविता विष्ट कैली स्थनिक में काव्यांजलि चौहान डिजाइनिंग में तमरीन बरार निडल वर्क के लिए आदित्य गुप्ता योग के क्षेत्र में मुदनी चौहान, टेबल टेनिस में काव्याचुग, बास्केटबॉल में साइमा अरोरा, अधिक लोहिया, बैडमिंटन में अंकिता दास विभोर आयाँ, मास्टर इन जनरल नॉलेज के लिए आरहान स्वरूप, आइडियल में विकास ओवर ऑल एकेडमिक्स में आद्या ममगई ईशानी रावत, डेवलपमेंट इन कम्युनिकेशन में विहान जोशी, डेवलपमेंट इन क्लास के लिए हृदय नागपाल स्टार गायको में विवान बहुगुणा स्टार वादक आदि को कला नृत्य खेल और अन्य सह पाठयक्रम में भाग लेने के लिए पुरस्कार प्रदान किए गए।समारोह के दौरान कार्यक्रम के समापन पर प्रधानाचार्या सुमाली देवगन ने विद्यालय में आए हुए अतिथियों अभिभावकों का आभार व्यक्त किया इस मौके पर विद्यालय के अध्यक्ष सी पी ढंग, आरती देवगन प्रियो लाल, डॉक्टर अनुज सिंह और स्कूल की पूर्व निदेशका इंदिरा गोस्वामी मौजूदा समय में निर्देशिका मोनिशा दत्ता और कई विद्यालयों के लोग भी उपस्थित रहे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.