onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

सीएम धामी ने सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा की

देहरादून – आज शुक्रवार को सीएम धामी ने सचिवालय में परिवहन विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को अयोध्या धाम के लिए देहरादून, हल्द्वानी और हरिद्वार से बस सेवा शुरू करने के निर्देश दिए हैं।सीएम धामी ने कहा कि प्रदेश में आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सके इसके लिए अधिकारियों को बस स्टेशनों को स्वच्छ और आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस करने के साथ ही दुर्घटना संभावित क्षेत्रों में क्रैश बैरियर और वाहनों की फिटनेस टेस्टिंग का विशेष ध्यान दे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि अधिकारियों द्वारा वाहन चालकों के बेहतर प्रशिक्षण और मेडिकल की समुचित व्यवस्था करने के साथ ही यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए जाएंगे। वाहनों के नम्बर प्लेट से छेड़खानी करने वालों के विरुद्ध सीएम धामी ने सख्त कार्रवाई हेतु निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड में श्रद्धालुओं और पर्यटकों की संख्या में हर साल तेजी से वृद्धि हो रही है। राज्य में जो भी नए बस टर्मिनल बनाए जा रहे हैं, उनमें यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ बनाया जाए। सभी बस टर्मिनल पर स्वच्छता, पेयजल और अन्य मूलभूत सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया जाए। बैठक में जानकारी दी गई कि उत्तराखण्ड परिवहन निगम की वित्तीय स्थिति में पिछले दो साल में लगातार सुधार आया है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में निगम को 29.06 करोड़ रुपये का फायदा हुआ था जबकि इस वित्तीय वर्ष में अभी तक 27 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष अवस्थापना अनुश्रवण समिति विश्वास डाबर, अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, सचिव आर. मीनाक्षी सुन्दरम, सचिव परिवहन अरविन्द सिंह ह्यांकी, एमडी उत्तराखण्ड परिवहन निगम डॉ. आनंद श्रीवास्तव, परिवहन विभाग और परिवहन निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.