onwin giriş
Home देश राजनीति

भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर नेपाल के दो दिवसीय दौरे के लिए पहुंचे काठमांडू

नई दिल्ली – भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर नेपाल के दो दिवसीय दौरे के लिए आज काठमांडू पहुंचे हैं। वह नेपाल के विदेश मंत्री एनपी सऊद के साथ भारत-नेपाल संयुक्त आयोग की सातवीं बैठक की सह-अध्यक्षता करेंगे।। इस दौरान वह दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय साझेदारी की समीक्षा करेंगे।नेपाल के विदेश मंत्रालय द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के मुताबिक, दोनों नेता नेपाल-भारत संयुक्त आयोग में अपने-अपने प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अमृत बहादुर राय ने बताया कि इस बैठक के दौरान ऊर्जा, व्यापार, बुनियादी ढांचे का विकास, बढ़ते व्यापार घाटे पर नेपाल की चिंता समेत कई मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।

Similar Posts