हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष मंगल सिंह चौहान का बीती रात हल्द्वानी एसटीएच में निधन हो गया। करीब 49 वर्षीय चौहान अपने पीछे पत्नी व दो बेटों को छोड़ गए हैं। उनके निधन से अधिवक्ता समेत न्यायिक बिरादरी में शोक की लहर है।मूल रूप से चमोली गौचर निवासी चौहान का बचपन अभावों में बीता। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट से प्रेक्टिस शुरू की और फिर अलग उत्तराखंड राज्य बनने के बाद नैनीताल हाईकोर्ट आ गए। बेहद मिलनसार चौहान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी बने। बार एसोसिएशन के वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य भुवनेश जोशी के अनुसार अधिवक्ता चौहान का दिल्ली के गंगाराम हॉस्पिटल में लंबा इलाज चला। ठीक होने के बाद प्रेक्टिस करने लगे थे।
मंगलवार सुबह उनकी तबीयत बिगड़ी तो तत्काल बीडी पांडेय अस्पताल ले जाया गया, जहां से गंभीर हालत को देखते हुए हल्द्वानी रेफर कर दिया। बीती रात उन्होंने दम तोड़ दिया। उनका अंतिम संस्कार गौचर में होगा।अधिवक्ता चौहान के निधन पर हाईकोर्ट बार एसोसिएशन अध्यक्ष अवतार सिंह रावत, सचिव विकास बहुगुणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष डीसीएस रावत, संयुक्त सचिव शक्ति प्रताप सिंह व आशुतोष पोस्ती, पूर्व अध्यक्ष पूरन बिष्ट, पूर्व सचिव जयवर्धन कांडपाल, विनोद तिवारी, कमलेश तिवारी, संदीप तिवारी, भुवनेश जोशी, संजय भट्ट, महाधिवक्ता एसएन बाबुलकर, सीएससी चंद्रशेखर रावत, असिस्टेंट सॉलिसिटर जनरल राकेश थपलियाल, संजय भट्ट, कार्तिकेय हरि गुप्ता समेत अन्य अधिवक्ताओं ने गहरा शोक प्रकट किया है।