कांग्रेस के दावेदारों की साक्षात्कार परीक्षा आज से हरिद्वार के सैनी आश्रम में शुरू हो गई है। ये साक्षात्कार स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अविनाश पांडे और उनकी टीम ले रही है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक टीम भी यहां मौजूद है। वहीं, इंटरव्यू के लिए 15 विधानसभाओं के सभी दावेदारों को बुलाया गया है। हर विधानसभा को 30 मिनट का समय मिलेगा, जिसमें दावेदारों का साक्षात्कार लिया जाएगा और सवाल-जवाब होंगे।प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदयाल ने बताया कि इस बार अच्छे उम्मीदवारों के चयन के लिए सभी कसौटियों पर दावेदारों को परखा जा रहा है। इसी के तहत साक्षात्कार लिया जा रहा है। इसमें दावेदारों के बायोडाटा संबंधी सवाल होंगे। इसके अलावा विधानसभा चुनाव लड़ने की रणनीति और अन्य समीकरणों पर उनकी राय ली जाएगी।
कांग्रेस के दावेदारों की साक्षात्कार परीक्षा आज से हरिद्वार के सैनी आश्रम में शुरू
