केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के बीच मूल्यांकन शुरू हो गया है। बोर्ड ने मई में रिजल्ट जारी करने का लक्ष्य तय किया है।सीबीएसई देहरादून रीजन की ओर से मूल्यांकन के लिए करीब 150 नोडल सेंटर बनाए गए हैं। इन केंद्रों पर निगरानी के लिए टीमों का गठन किया गया है।जो भी एग्जामिनर कॉपी जांचने जा रहे हैं, उनके केंद्र के भीतर मोबाइल ले जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। बोर्ड ने पहले से ही स्कूलों पर एग्जामिनर भेजने के लिए सख्ती की हुई है। जानकारी के मुताबिक एक एग्जामिनर को एक दिन में केवल 20 कॉपियां ही जांच के लिए दी जा रही हैं ताकि उत्तर पुस्तिका की जांच में किसी भी स्तर की कोई गड़बड़ी न हो।
सभी 150 केंद्रों के लिए करीब 900 हेड एग्जामिनर बनाए गए हैं। सभी शिक्षकों को ताकीद किया गया है कि अगर गलती हुई तो सीधे उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की जाएगी। सभी सिटी कोऑर्डिनेटर्स को भी सतर्क किया गया है। एग्जामिनर के कॉपी जांचने के बाद हेड एग्जामिनर उसकी दोबारा चेकिंग कर रहे हैं।बोर्ड का मकसद है कि इस बार मूल्यांकन पूरी तरह से त्रुटि रहित हो। सीबीएसई के क्षेत्रीय अधिकारी रणबीर सिंह ने बताया कि मूल्यांकन के काम में पूरी सतर्कता बरती जा रही है। स्कूलों से भी सही समय पर एग्जामिनर भेजे जा रहे हैं। जो स्कूल भविष्य में एग्जामिनर नहीं भेजेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।