onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

अभियंता दिवस पर पिटकुल के सभी कार्मिकों को प्रबंध निदेशक ने दी बधाई

देहरादून। अभियन्ता दिवस पर पिटकुल के प्रबन्ध निदेशक पीसी ध्यानी ने कहा कि इंजीनियरिंग के जनक डाॅ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया आधुनिक भारत के विश्वकर्मा हैं। उन्होंने कहा कि पिटकुल का हर एक अभियंता व कार्मिक मेहनती और ऊर्जावान है जिससे पिटकुल ने बड़ी उपलब्धि हासिल की है। निगम की उत्तरोत्तर वृद्धि के लिए ध्यानी ने सीएम धामी, मुख्य सचिव व निगम के अध्यक्ष आनंद बर्धन, व प्रमुख सचिव ऊर्जा सुंदरम का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पिटकुल के समस्त अभियन्ताओं को शुभकामनायें प्रेषित की।
अभियंता दिवस पर पिटकुल मुख्यालय भवन में कार्यरत अधिकारी ऑफ लाइन तथा प्रदेश के विभिन्न इकाईयों में कार्यरत पिटकुल के कार्मिकों द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेन्सिग के माध्यम से जुड़कर प्रबन्ध निदेशक ने सम्बोधन किया। उन्होंने कहा कि भारत रत्न से सम्मानित डाॅ मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर अभियन्ता दिवस मनाया जाता है। डाॅ विश्वेश्वरैया एक कुशल अभियन्ता थे तथा उन्हें आधुनिक भारत के विश्वकर्मा के रूप में जाना जाता है।

उन्होंने सभी कार्मिकों से अपने जीवन में डाॅ विश्वेश्वरैया की कार्यशैली एवं आचरण का अनुसरण करने तथा अपने कार्याें में रचनात्मकता एवं नवीनता लाने का आह्वाहन किया । एमडी ध्यानी ने कहा कि कोई भी कार्मिक अथवा व्यक्ति भले वह अभियन्ता की डिग्री अथवा डिप्लोमा की योग्यता न रखते हों किन्तु वे अपने कार्याें में रचनात्मकता एवं नवीनता लाते हैं तो वह सभी कार्मिक अथवा व्यक्ति भी एक अभियन्ता ही हैं।

प्रबन्ध निदेशक ने कहा कि पीएम तथा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री धामी जी के कुशल नेतृत्व एवं मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन एवं अध्यक्ष, पिटकुल आनन्द बर्द्धन एवं प्रमुख सचिव (ऊर्जा) डाॅ आर मीनाक्षी सुन्दरम के कुशल मार्गदर्शन में तथा सभी कार्मिकों के अथक प्रयास एवं लगन से पिटकुल नित नये आयाम स्थापित कर रहा है एवं देश की अग्रणी पारेषण कम्पनियों के बराबर पहुँच गया है।

उन्होंने कार्मिकों को पिटकुल की गतिमान परियोजनाओं को समय से पूरा करने का भी आह्वाहन किया। उन्होंने कहा कि सभी परियोजनाओं को समय से पूरा कर लिया जाएगा तो निश्चित ही पिटकुल को लाभ होगा, जिससे एक ओर कार्मिकों को लाभ प्राप्त होगा वहीं दूसरी ओर प्रदेश की सम्मानित जनता को भी कम टेरिफ में निर्बाध विद्युत आपूर्ति होगी साथ ही प्रदेश में नये-नये उद्योग स्थापित होंगे, जिससे प्रदेश को ऊर्जा प्रदेश बनाने का सपना साकार होगा एवं प्रदेश चहुंमुखी विकास करेगा।

इस अवसर पर निदेशक परिचालन जीएस बुदियाल द्वारा भी कार्मिकों को सम्बोधित करते हुये अभियन्ता दिवस की शुभकामनाऐं प्रेषित की गयी तथा उनको आवंटित कार्याें को एवं गतिमान परियोजनाओं को समय से पूर्ण करने का आह्वाहन किया गया।

इस अवसर पर मंच का संचालन अशोक कुमार जुयाल, महाप्रबन्धक (मासं) द्वारा किया गया तथा मुख्य अभियन्ता ईला चन्द्र, पंकज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता अविनाश चन्द्र अवस्थी, उपमहाप्रबन्धक (मासं) विवेकानन्द, अधिशासी अभियन्ता मुकेश चन्द्र बड़थ्वाल, सहायक अभियन्ता सीपी जोशी एवं श्रीमती रीनू जोशी भारद्वाज द्वारा अपने विचार रखे गये।

इस अवसर पर पिटकुल मुख्यालय भवन में कार्यरत अधिकारी कमल कान्त, मुख्य अभियन्ता, महाप्रबन्धक (वित्त) मनोज कुमार, अधीक्षण अभियन्ता सूर्यप्रकाश आर्य, अमित कुमार सिंह, नीरज पाठक, श्री राजकुमार, मन्त राम, विकल्प गौतम, अधिशासी अभियन्ता बलवन्त पांगती, श्रीमती प्रेरणा शर्मा, सहायक अभियन्ता, श्रीमती माधुरी पुण्डीर, श्रीमती अनीता मेहरा, श्रीमती अनीता पन्त, श्रीमती आरती डबराल, इत्यादि ऑफ लाइन तथा प्रदेश के विभिन्न इकाईयों में कार्यरत पिटकुल के अधिकारी एवं कार्मिकगण वीडियो काॅन्फ्रेन्सिग के माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.