onwin giriş
Home अंतर-राष्ट्रीय

चीन में रिहायशी इमारत में भीषण आग, 12 लोगों की मौत

गुआंगडोंग (चीन)। दक्षिणी चीन के गुआंगडोंग प्रांत में एक चार मंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग से 12 लोगों की मौत हो गई। हादसा शान्ताउ शहर के चाओनान ज़िले में हुआ। घटना की पुष्टि स्थानीय फायर एंड रेस्क्यू विभाग ने की।

फायर विभाग के अनुसार, जिस इमारत में आग लगी वह रीइन्फोर्स्ड कंक्रीट से बनी खुद निर्मित बिल्डिंग थी। आग ने करीब 150 वर्ग मीटर क्षेत्र को अपनी चपेट में ले लिया। टीम ने बताया कि आग के सही कारणों की जांच की जा रही है और राहत व सुरक्षा से संबंधित सभी कार्रवाई व्यवस्थित रूप से जारी है।

हादसे के शुरुआती घंटों में रिपोर्टों में 8 लोगों की मौत और 4 घायलों के अस्पताल में भर्ती होने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन बाद में सरकारी मीडिया शिन्हुआ ने पुष्टि की कि मृतकों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है।

यह घटना उस समय सामने आई है जब पिछले महीने हांगकांग में कई ऊंची रिहायशी इमारतों में लगी भीषण आग में 160 लोगों की जान चली गई थी। उस त्रासदी के बाद चीन ने ऊंची इमारतों में आग सुरक्षा संबंधी खतरों को लेकर देशभर में अभियान शुरू किया था। गुआंगडोंग का यह हादसा वहीं अभियान के बीच गंभीर चिंता पैदा कर रहा है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.