onwin giriş
Home उत्तराखंड

रॉटविलर ने महिला पर किया खौफनाक हमला, सिर में गहरे जख्म, अस्पताल में भर्ती

शहर में एक बार फिर पालतू जानवरों की लापरवाही ने बड़ा हादसा खड़ा कर दिया। बिधौली के ओखल आमवाला क्षेत्र में एक रॉटविलर नस्ल के कुत्ते ने राह चलती महिला पर खौफनाक हमला कर दिया। हमले में महिला के सिर में गंभीर चोटें आईं, जिसके बाद उन्हें आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पीड़िता की पहचान 25 वर्षीय मोहिनी क्षेत्री के रूप में हुई है, जिनके पति सेना में कार्यरत हैं। घटना के समय वह अपनी भाभी के साथ घर लौट रही थीं। शाम लगभग साढ़े छह बजे अचानक एक बिना निगरानी के खुला घूम रहा रॉटविलर उनके सामने आ गया और बिना किसी उकसावे के उन पर हमला कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रॉटविलर ने महिला को सिर से पकड़ लिया और करीब तीन मिनट तक छोड़ने का नाम नहीं लिया। आसपास के लोगों ने शोर मचाया, लाठियों से मारने की कोशिश की, लेकिन कुत्ता नहीं डरा। अंततः जब उसकी आंखों में पानी की बौछार डाली गई, तब जाकर उसने महिला का सिर छोड़ा।

खून से लथपथ महिला को पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सिर में गहरे घाव देखते हुए उन्हें भर्ती कर लिया। पीड़िता को 18 इंजेक्शन दिए गए हैं और डॉक्टरों के अनुसार संक्रमण का खतरा अब भी बना हुआ है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रेम नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कुत्ते के मालिक धूम सिंह बिष्ट के खिलाफ लापरवाही और गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने बताया कि यह कुत्ता प्रतिबंधित नस्ल में आता है और मालिक के पास उसका कोई टीकाकरण प्रमाण नहीं है।

बिधौली चौकी प्रभारी एसआई प्रवीण सैनी ने बताया कि कुत्ता मालिक को नोटिस जारी किया गया है और उससे कई बिंदुओं पर जवाब मांगा गया है, जैसे कि कुत्ता कब से पाला गया, क्या उसका टीकाकरण हुआ था, और घटना के समय वह कहां थे।

मोहिनी के पति विजय क्षेत्री, जो उस समय ड्यूटी पर शहर से बाहर थे, घटना की सूचना मिलते ही घर पहुंचे और पत्नी को कैंट अस्पताल में स्थानांतरित कराया। उन्होंने बताया कि अस्पताल में इलाज के दौरान डॉक्टरों ने गंभीर जख्मों के चलते लगातार एक महीने तक इंजेक्शन लगाने की सलाह दी है।

विजय क्षेत्री ने बताया कि घटना के बाद कुत्ते के मालिक ने न तो कोई माफी मांगी, न ही संवेदना प्रकट की। उन्होंने यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि “यह कुत्ता किसी को नहीं काटता, पता नहीं इन्हें कैसे काट लिया।”

पीड़ित परिवार ने प्रशासन से मांग की है कि कुत्ते के मालिक पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई और ऐसी दर्दनाक घटना का शिकार न हो। मोहिनी की भाभी और गांव के अन्य लोग भी इस घटना से डरे हुए हैं और इलाके में ऐसे खतरनाक पालतू जानवरों पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.