रुड़की। क्षेत्र में लगातार बाधित हो रही विद्युत आपूर्ति से नाराज झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती बुधवार सुबह अपने समर्थकों के साथ रुड़की पहुंचे और ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों के बिजली कनेक्शन कटवा दिए। इस घटना के बाद ऊर्जा निगम के अधिकारियों ने विधायक और उनके समर्थकों के खिलाफ कोतवाली रुड़की में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
जानकारी के मुताबिक, विधायक वीरेंद्र जाती करीब 20 दिन पहले अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे थे और झबरेड़ा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति दुरुस्त न होने पर कड़ी नाराजगी जताई थी। उनका आरोप था कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, जिसके बाद उन्होंने यह कदम उठाया।
बुधवार सुबह करीब 8:30 बजे विधायक अपने समर्थकों के साथ ऊर्जा निगम के अधिकारियों के सरकारी आवासों पर पहुंचे और वहां के बिजली कनेक्शन कटवा दिए। मौके पर उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि अब भी क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो अगला कदम हाईटेंशन लाइन काटने का होगा।
इस मामले में अधीक्षण अभियंता विवेक राजपूत ने बताया कि विभाग की ओर से लगातार सुधारात्मक कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा,
“मरम्मत और सुधार कार्यों के चलते कभी-कभी रोस्टिंग करनी पड़ती है, लेकिन इसकी सूचना पहले ही उपभोक्ताओं को दे दी जाती है।”
एसपी देहात शेखर चंद सुयाल ने बताया कि विद्युत वितरण उपखंड प्रथम के एसडीओ आकाश सिंह की ओर से रुड़की कोतवाली में तहरीर दी गई थी। इसके आधार पर झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती और उनके समर्थकों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
