onwin giriş
Home अंतर-राष्ट्रीय

व्हाइट हाउस में होगी ट्रंप–ममदानी मुलाकात, 21 नवंबर को ओवल ऑफिस में आमने-सामने बैठेंगे दोनों नेता

वॉशिंगटन/न्यूयॉर्क:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और न्यूयॉर्क शहर के नवनिर्वाचित मेयर जोहरान ममदानी के बीच 21 नवंबर को व्हाइट हाउस में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है। यह मुलाकात ऐसे समय तय हुई है जब दोनों नेताओं के बीच हाल के दिनों में सार्वजनिक रूप से तीखी बयानबाज़ी देखी गई है।

ट्रंप ने बुधवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म “ट्रुथ सोशल” पर पुष्टि की कि ममदानी ने बैठक के लिए अनुरोध किया था और उन्होंने उसे स्वीकार कर लिया है। ट्रंप ने लिखा,
“न्यूयॉर्क शहर के कम्युनिस्ट मेयर जोहरान ‘क्वामे’ ममदानी ने मीटिंग के लिए अनुरोध किया है। हमने सहमति दे दी है। बैठक शुक्रवार, 21 नवंबर को ओवल ऑफिस में होगी।”

4 नवंबर को हुए मेयर चुनाव से ठीक पहले ट्रंप ने चेतावनी दी थी कि ममदानी की जीत न्यूयॉर्क के लिए “आर्थिक और सामाजिक आपदा” साबित होगी। ट्रंप लगातार उन्हें “कम्युनिस्ट” कहते रहे हैं और दावा करते हैं कि कम्युनिज़्म “कभी सफल नहीं हुआ” और “इस बार भी नहीं होगा।”

वहीं चुनाव जीतने के बाद ममदानी ने अपने उत्साहपूर्ण भाषण में ट्रंप को सीधी चुनौती दी थी। उन्होंने कहा था कि न्यूयॉर्क शहर प्रवासियों की ताकत से चलता है और अब यह शहर “एक प्रवासी के नेतृत्व में चलेगा”।
उन्होंने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा था:
“अगर किसी तानाशाह को डराने का तरीका है, तो वह उन्हीं परिस्थितियों को खत्म करना है जिनसे उसे शक्ति मिली। ट्रंप, मैं जानता हूं आप देख रहे हैं… आवाज और तेज करो!”

हालाँकि बयानबाज़ी के बीच भी ट्रंप ने यह भी कहा था कि वह चाहते हैं कि न्यूयॉर्क का नया मेयर सफल हो, क्योंकि उन्हें “न्यूयॉर्क से बहुत प्यार” है।
उन्होंने यह भी जोड़ा कि पहल ममदानी को ही करनी चाहिए:
“उन्हें हमसे संपर्क करना चाहिए। मैं यहाँ हूँ। देखते हैं क्या होता है।”

अब जब ममदानी ने अनुरोध भेजा और ट्रंप ने मंजूरी दी, दोनों का आमना-सामना अमेरिकी राजनीति में एक महत्वपूर्ण क्षण माना जा रहा है।

जोहरान ममदानी ने चुनाव जीतकर न्यूयॉर्क शहर के सबसे बड़े पद पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वह—

  • शहर के पहले दक्षिण एशियाई मेयर,
  • पहले मुस्लिम मेयर, और
  • भारतीय मूल के पहले व्यक्ति हैं जिन्होंने यह पद संभाला है।

ममदानी मशहूर फिल्मकार मीरा नायर और कोलंबिया यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर महमूद ममदानी के बेटे हैं।
उनका जन्म युगांडा की राजधानी कंपाला में हुआ और वे सात वर्ष की उम्र में न्यूयॉर्क आ गए थे।
2018 में उन्होंने अमेरिकी नागरिकता प्राप्त की।

ट्रंप सरकार की प्रवासियों पर सख्त नीतियाँ और ममदानी का खुला प्रवासी-समर्थक रुख—इन दोनों के बीच शुक्रवार की यह बैठक अमेरिकी राजनीति की सबसे चर्चित मुलाकातों में से एक होने वाली है।

व्हाइट हाउस ने कहा है कि बैठक के एजेंडे और मुद्दों पर जल्द ही और जानकारी साझा की जाएगी।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.