onwin giriş
Home उत्तराखंड

अल्मोड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा: खाई में गिरी यात्रियों से भरी बस, 7 की मौत, 12 घायल

अल्मोड़ा (उत्तराखंड):
उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। भिकियासैंण–विनायक–जालली मोटर मार्ग पर शिलापनी के पास यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई, जबकि 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बस भिकियासैंण से रामनगर जा रही थी और सुबह करीब 6 बजे द्वाराहाट के पास यह हादसा हुआ। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया गया। खाई गहरी होने के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

हादसे में घायल यात्रियों को भिकियासैंण के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गंभीर रूप से घायलों को बेहतर इलाज के लिए उच्च चिकित्सा केंद्रों में रेफर किया गया है। दुर्घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 100 किलोमीटर दूर बताया जा रहा है।

मृतकों के नाम

  • गोविंद वल्लभ (80), निवासी–जमोली
  • पार्वती देवी (75), निवासी–जमोली
  • सूबेदार नंदन सिंह (65), निवासी–जमोली
  • तारा देवी (50), निवासी–बाली पटवारी क्षेत्र
  • गणेश (25)
  • उमेश (25)

एक मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है

घायलों के नाम

नंदा वल्लभ (50), राकेश कुमार (55), नंदी देवी (40), हंसी सती (36), मोहित सती (16), बुद्धिबल्लभ भगत (58), हरीश चंद्र (62), भूपेंद्र सिंह अधिकारी (64), जितेंद्र रेखाड़ी (37), नवीन चंद्र तिवाड़ी (55, चालक), हिमांशु पालीवाल (17) और प्रकाश चंद्र (43) शामिल हैं।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा कि अल्मोड़ा में बस दुर्घटना का समाचार अत्यंत दुःखद और हृदयविदारक है। उन्होंने दिवंगत आत्माओं की शांति और शोकाकुल परिजनों को संबल प्रदान करने की प्रार्थना की।

मुख्यमंत्री ने बताया कि घायलों को त्वरित रूप से अस्पताल पहुंचाया गया है और पूरे मामले की सतत निगरानी की जा रही है। उन्होंने सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.