onwin giriş
Home उत्तराखंड

उत्तराखंड में कड़ाके की ठंड, मैदानी इलाकों में घना कोहरा और पाले का खतरा, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

देहरादून: उत्तराखंड में सर्दी का सितम लगातार बढ़ता जा रहा है। सुबह और शाम तापमान में गिरावट के साथ सर्द हवाओं के कारण लोगों को कड़ाके की ठंड का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि दिन के समय तेज धूप निकलने से कुछ राहत जरूर मिल रही है, लेकिन रात होते ही ठंड का असर फिर तेज हो जा रहा है।

राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान लगातार नीचे गिर रहा है, जिससे पाले की समस्या भी बढ़ गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में बारिश के कोई आसार नहीं हैं और अगले कुछ दिनों तक सभी जनपदों में मौसम शुष्क बना रहेगा। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने आज के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

बुधवार को देहरादून और आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही चटख धूप खिली रही, जिससे दिन में ठंड से कुछ राहत मिली, लेकिन सुबह-शाम सर्द हवाओं ने ठिठुरन बढ़ा दी। पर्वतीय इलाकों में भी दिनभर धूप रही, जबकि ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार में कई जगह घना कोहरा छाया रहा। पहाड़ी क्षेत्रों में कई स्थानों पर तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि आने वाले कुछ दिन मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, नैनीताल, चंपावत, पौड़ी और देहरादून के मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाए रहने को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।

इसके साथ ही पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने की संभावना जताई गई है। ऊधमसिंह नगर जिले में कुछ स्थानों पर शीत दिवस जैसी स्थिति बनने के आसार हैं, जहां दिनभर ठंड का असर महसूस किया जा सकता है। मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने और आवश्यक सतर्कता अपनाने की अपील की है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.