महिलाओं की सुरक्षा के लिए बने कानून का कुछ महिलाएं लगातार दुरुपयोग कर रही हैं।
जमीला उर्फ पूजा शर्मा से देहरादून में धोखाधड़ी
ऐसा ही एक मामला यूपी में सामने आया है। यहां कुछ दिन पहले यूपी पुलिस ने जमीला उर्फ पूजा शर्मा नाम की महिला को पकड़ा। ये महिला लोगों को दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी देकर उनसे पैसा ऐंठती थी। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ी तो पता चला कि जमीला ने पूजा शर्मा बनकर देहरादून में भी चार लोगों से उगाही की है। जमीला उर्फ पूजा शर्मा ने दून में पहला मुकदमा अक्टूबर 2019 को दर्ज कराया था। उसके आरोप के आधार पर सोनू राजपूत उर्फ जहीर अहमद निवासी पटेलनगर के खिलाफ दुष्कर्म और गर्भपात कराने का मुकदमा दर्ज हुआ था।
जमीला का आरोप था कि दोस्ती होने के बाद वो सोनू के साथ छह महीने रही। इस दौरान सोनू ने उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया। आरोप है कि इसके बाद जमीला ने उसे ब्लैकमेल कर पैसों की मांग भी की थी। इसी तरह जमीला ने 18 जनवरी को भी नौशाद कुरैशी नाम के युवक पर आरोप लगाए थे। जमीला ने बताया था कि वह नौशाद के साथ डेढ़ साल तक रही। इस दौरान उसके साथ दुष्कर्म किया गया और उसके साथ मारपीट भी की गई। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया था। अब जमीला के बिजनौर में पकड़े जाने के बाद उसके पुराने कारनामों की हकीकत सामने आ गई है। देहरादून पुलिस मामले की जांच में जुटी है। हालांकि, दून में दर्ज दोनों मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। ऐसे में पुलिस इन मामलों में विधिक राय ले रही है।