नई दिल्ली।
वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया। दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 323 रनों की विशाल साझेदारी की, जो टेस्ट क्रिकेट में न्यूजीलैंड की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है।
मैच में न्यूजीलैंड की ओर से ओपनिंग करने उतरे लैथम और कॉन्वे ने शुरुआत से ही वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर दबाव बना दिया। दोनों ने संयम और आक्रामकता का बेहतरीन संतुलन दिखाते हुए शतक जमाए और कीवी टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया।
लैथम–कॉन्वे की यह 323 रनों की साझेदारी न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी बन गई है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 276 रनों का था, जो स्टीवी डेम्पस्टर–जैकी मिल्स (1930 में इंग्लैंड के खिलाफ) और शेरविन कैंपबेल–एड्रियन (1999 में वेस्टइंडीज के खिलाफ) के नाम दर्ज था।
टॉम लैथम और डेवोन कॉन्वे न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 300 से अधिक रनों की ओपनिंग साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन गई है। इससे पहले कोई भी कीवी ओपनिंग जोड़ी इस आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी थी।
स्टार बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे इस मैच में खास लय में नजर आए। वह 175 रन बनाकर नाबाद क्रीज पर मौजूद हैं और अपनी पारी में 25 चौके जड़ चुके हैं। गौरतलब है कि कॉन्वे आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में अनसोल्ड रहे थे और चेन्नई सुपर किंग्स ने भी उन्हें रिटेन नहीं किया था। इसके बावजूद उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने बल्ले से जोरदार जवाब दिया है।
न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 137 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 15 चौके और एक छक्का लगाया और टीम को मजबूत शुरुआत दिलाने में अहम भूमिका निभाई।
लैथम और कॉन्वे की इस ऐतिहासिक साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने मुकाबले में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है और टेस्ट क्रिकेट में एक नया अध्याय जोड़ दिया है।

