टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर केएल राहुल इन दिनों सोशल मीडिया पर सुर्खियों में हैं। दरअसल, राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार रील शेयर की है, जिसमें उन्होंने अपने साले और अभिनेता अहान शेट्टी से अजीब-गरीब डिमांड कर डाली। केएल राहुल का यह पोस्ट देखकर न सिर्फ अहान शेट्टी, बल्कि अथिया शेट्टी और सुनील शेट्टी भी हंसी नहीं रोक पाए।
सनी देओल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की रिलीज में अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। फिल्म 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प ट्रेंड चल रहा है, जिसमें लोग पोस्ट या रील शेयर कर कहते हैं कि अगर अहान शेट्टी उनके पोस्ट पर कमेंट करेंगे तो वे ‘बॉर्डर 2’ देखने जाएंगे या दो बार फिल्म देखेंगे।
अब इसी ट्रेंड में केएल राहुल भी शामिल हो गए हैं। राहुल ने क्रिकेट ग्राउंड से एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “आवाज पहुंचनी चाहिए”, जबकि वीडियो पर लिखा टेक्स्ट था— “अगर अहान शेट्टी ने इस वीडियो पर कमेंट किया तो मैं बॉर्डर 2 दो बार देखने जाऊंगा।”
केएल राहुल का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर यूजर्स के साथ-साथ फिल्म से जुड़े सितारों ने भी मजेदार रिएक्शन दिए। सुनील शेट्टी और अथिया शेट्टी ने हंसने वाले इमोजी के साथ प्रतिक्रिया दी, जबकि अहान शेट्टी ने इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर री-शेयर करते हुए केएल राहुल को टैग किया और तिरंगे के साथ गर्व जाहिर किया।
यूजर्स भी इस पोस्ट पर जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं। किसी ने लिखा, “अहान शेट्टी… कर दो यार कमेंट,” तो किसी ने कहा, “सर, ये तो घर का मामला है।” वहीं एक यूजर ने लिखा, “आपको वीडियो डालने की क्या जरूरत थी, अहान खुद आपको बॉर्डर 2 दिखाने ले जाएंगे।”
‘बॉर्डर 2’ 23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। यह फिल्म साल 1997 में आई सुपरहिट फिल्म ‘बॉर्डर’ का सीक्वल है, जो 28 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रही है। सनी देओल के फैंस फिल्म को लेकर खासे उत्साहित हैं।
