मुंबई, 10 अक्टूबर 2025 –
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने को तैयार हैं। 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित बतौर खिलाड़ी मैदान पर उतरेंगे। क्रिकेट प्रेमियों को ‘हिटमैन’ को एक बार फिर मैदान में बल्ला चलाते देखने का बेसब्री से इंतजार है।
रोहित शर्मा ने इस सीरीज के लिए अपनी तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। उन्होंने हाल ही में मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित ऑल हार्ट क्रिकेट अकादमी में टीम इंडिया के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर की देखरेख में लगभग दो घंटे तक बल्लेबाजी अभ्यास किया। अभ्यास सत्र के दौरान रोहित काफी फिट नजर आए और उन्होंने अपने स्वाभाविक आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। उनके साथ मुंबई के युवा बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी और अन्य स्थानीय खिलाड़ी भी नेट्स में मौजूद थे।
बीसीसीआई द्वारा घोषित स्क्वाड में शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए नया कप्तान बनाया गया है, जबकि रोहित शर्मा को टीम में बतौर सीनियर खिलाड़ी शामिल किया गया है। बता दें, रोहित ने अपना पिछला वनडे मैच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के रूप में खेला था, जिसके बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर थे।
रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया में वनडे फॉर्मेट में बेहद प्रभावशाली रहा है। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर 30 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 53.12 के औसत से 1,328 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 4 अर्धशतक शामिल हैं।
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैचों में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने अब तक 46 मैचों में 57.31 के औसत से 2,407 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं, जो किसी भी बल्लेबाज के लिए एक शानदार उपलब्धि मानी जाती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज रोहित शर्मा के लिए न केवल वापसी का मौका है, बल्कि यह भी देखने का मौका है कि क्या वह अब भी उसी पुराने अंदाज में गेंदबाज़ों पर हावी हो सकते हैं। भारत को इस सीरीज के बाद आगामी अंतरराष्ट्रीय दौरों और T20 वर्ल्ड कप की तैयारी भी करनी है, ऐसे में रोहित की फॉर्म टीम इंडिया के लिए अहम साबित हो सकती है।
फिलहाल सभी निगाहें 19 अक्टूबर को पहले वनडे पर टिकी हैं, जब भारत और ऑस्ट्रेलिया आमने-सामने होंगे और ‘हिटमैन’ एक बार फिर बल्ले से कहर बरपा सकते हैं।