onwin giriş
Home स्पोर्ट्स

RCB फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी, IPL 2026 में चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैचों का रास्ता साफ

बेंगलुरु।
IPL 2026 के आयोजन में अब दो महीने से थोड़ा अधिक समय बचा है और इस बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के समर्थकों के लिए राहत भरी खबर सामने आई है। बेंगलुरु स्थित एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में IPL और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों के आयोजन को लेकर कर्नाटक सरकार के गृह विभाग ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को आधिकारिक मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही RCB के घरेलू मुकाबलों के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने की उम्मीदें मजबूत हो गई हैं।

KSCA अध्यक्ष बी. के. वेंकटेश प्रसाद आईपीएल को दोबारा कर्नाटक में कराने के लिए लगातार प्रयासरत रहे। उन्होंने सुरक्षा और प्रशासनिक मुद्दों को लेकर राज्य सरकार और संबंधित अधिकारियों के साथ कई अहम बैठकें कीं। हाल ही में RCB ने स्टेडियम में AI आधारित कैमरे लगाने की घोषणा भी की थी, जिससे दर्शकों की आवाजाही और भीड़ नियंत्रण को बेहतर तरीके से संभाला जा सकेगा। इस कदम को मंजूरी मिलने में एक महत्वपूर्ण कारण माना जा रहा है।

हालांकि यह अनुमति कुछ शर्तों और दिशा-निर्देशों के साथ दी गई है। KSCA ने सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक मैनेजमेंट और आपात स्थिति से निपटने के लिए एक विस्तृत कम्प्लायंस रोडमैप एक्सपर्ट रिव्यू कमेटी को सौंप दिया है। KSCA के प्रवक्ता विनय मृत्यंजय ने बताया कि एसोसिएशन सरकार द्वारा तय की गई सभी शर्तों का पूरी गंभीरता से पालन करेगी। वहीं, KSCA अध्यक्ष जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मंजूरी से जुड़ी पूरी जानकारी साझा कर सकते हैं।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि IPL 2026 में RCB अपने सभी घरेलू मैच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेलेगी या कुछ मुकाबले किसी अन्य शहर में होंगे। फ्रेंचाइजी आने वाले दिनों में इस पर स्थिति स्पष्ट कर सकती है।

गौरतलब है कि पिछले साल 4 जून को हुई एक दुखद घटना में बच्चों समेत 11 लोगों की मौत के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में सभी क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी गई थी। इसके चलते महिला वर्ल्ड कप के मैचों को दूसरे वेन्यू पर शिफ्ट करना पड़ा था और IPL 2026 के लिए RCB को नवी मुंबई और रायपुर जैसे वैकल्पिक मैदानों पर विचार करना पड़ा था। अब सरकार की मंजूरी के बाद चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक बार फिर IPL की वापसी की उम्मीदें तेज हो गई हैं, जिससे RCB फैंस में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.