हेमवती नंदन बहुगुणा (HNB) गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (विवि) ने संगठक और कैंपस बीएड कालेजों में बीएड प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है, लेकिन संबद्ध निजी कालेजों को छोड़ दिया है। जिस पर एसोसिएशन आफ सेल्फ फाइनेंस इंस्टीट्यूशंस के प्रदेश अध्यक्ष डा. सुनील कुमार अग्रवाल ने रोष व्यक्त किया है।
33 निजी बीएड कालेजों को रखा गया अलग
डा. सुनील ने कहा कि गढ़वाल विवि ने जब बीएड प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी की तो वह केवल संगठक कालेज और अपने कैंपस परिसरों के लिए की गई है, जबकि निजी संबद्ध 33 बीएड कालेजों को छोड़ दिया गया है। कहा कि यह निजी कालेजों के साथ सौतेला व्यवहार है, जो न्याय संगत नहीं है। कहा दो-दो अधिसूचना जारी होने से हर वर्ष बीएड का सत्र लेट हो रहा है।