onwin giriş
Home बॉलीवुड

आईएमडीबी की रिपोर्ट में शाहरुख खान बने भारत के सबसे सफल सितारे, दीपिका पादुकोण को भी मिला बड़ा सम्मान

बॉलीवुड की सुपरहिट ऑनस्क्रीन जोड़ी शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण एक बार फिर सुर्खियों में है। इंटरनेशनल मूवी डाटाबेस आईएमडीबी (IMDb) ने ‘भारतीय सिनेमा में 25 साल (2000–2025)’ की रिपोर्ट जारी की है, जिसमें इन दोनों सितारों की चमक बरकरार रही।

🌟 शाहरुख खान – 25 सालों के सबसे सफल भारतीय सितारे

रिपोर्ट के अनुसार, बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान को पिछले 25 वर्षों में भारत का सबसे सफल सितारा घोषित किया गया है।

उन्होंने इस अवधि में आईएमडीबी की 130 सबसे लोकप्रिय भारतीय फिल्मों में से 20 फिल्मों में अभिनय किया है।

खास बात यह रही कि 2000 से 2004 तक रिलीज हुई 25 सबसे पॉपुलर फिल्मों में से 8 में शाहरुख नजर आए।

इतना ही नहीं, वे लगातार 5 वर्षों तक टॉप फिल्मों में शीर्ष पर रहे।

2024 तक, वे हर हफ्ते IMDb की “मोस्ट पॉपुलर इंडियन सेलिब्रिटीज” की सूची में टॉप 10 में शामिल रहे।

इस सम्मान पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहरुख ने कहा,

“जिन फिल्मों का मैं हिस्सा रहा हूं, उनका प्रभाव देखकर आश्चर्य और उत्साह से भरा हुआ महसूस करता हूं। मेरा हमेशा एक ही उद्देश्य रहा है — लोगों का मनोरंजन करना और कहानियों के जरिए उनका प्यार जीतना। मैं मानता हूं कि सिनेमा की ताकत इसकी सीमाओं को पार करने की क्षमता में है।”

🎬 दीपिका पादुकोण – लोकप्रियता में चौथे स्थान पर और ‘मोस्ट पॉपुलर टाइटल’ का सम्मान

इस सूची में दीपिका पादुकोण ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई है।

उन्हें IMDb की 25 साल की रिपोर्ट में भारत की चौथी सबसे लोकप्रिय अभिनेत्री घोषित किया गया है।

इसके साथ ही उन्हें ‘Most Popular Title’ का खिताब भी मिला है — यानी वह फिल्म/कलाकार जिन्होंने पिछले 25 सालों में सबसे अधिक लोकप्रियता बटोरी।

एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा,

“जब मैंने शुरुआत की, तो मुझे बार-बार बताया गया कि एक महिला कलाकार को कैसे पेश आना चाहिए। लेकिन मैंने हमेशा सवाल पूछे, मस्ती की, लोगों को चैलेंज किया और कठिन रास्ता चुना। मेरा मानना है कि हमें उस ढांचे को फिर से गढ़ना चाहिए जिसमें हम फिट बैठने को मजबूर किए जाते हैं।”

📊 रिपोर्ट की खास बातें

यह लिस्ट जनवरी 2000 से अगस्त 2025 के बीच हर साल रिलीज हुई टॉप 5 पॉपुलर भारतीय फिल्मों पर आधारित है।

कुल मिलाकर इसमें 9.1 मिलियन से ज्यादा IMDb यूजर्स की रेटिंग्स शामिल की गई हैं।

यह रिपोर्ट भारतीय सिनेमा में लोकप्रियता, दर्शक जुड़ाव और वैश्विक प्रभाव के आधार पर तैयार की गई है।

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण ने न केवल बॉक्स ऑफिस पर, बल्कि दर्शकों के दिलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर भी अपनी मजबूत पकड़ बनाई है। 25 वर्षों में उनका सफर भारतीय सिनेमा के बदलते स्वरूप और वैश्विक पहुंच का सजीव उदाहरण है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.