राजधानी देहरादून में पिछले तीन दिन से सीएनजी की सप्लाई ठप है।
देहरादून में सीएनजी सप्लाई बंद हो गई
कांवड़ यात्रा में उमड़ी भीड़ की वजह से देहरादून तक सीएनजी नहीं पहुंच पा रही। हाल ये हो गए हैं कि सीएनजी वाहनों के पहिए थम गए हैं। फिलिंग स्टेशन खाली हो गए हैं। मजबूरी में लोगों को वाहनों को हरिद्वार तक ढोना पड़ रहा है, ताकि वाहन में सीएनजी भरवाई जा सके। दरअसल देहरादून में गेल कंपनी हरिद्वार से ट्रकों के जरिए सीएनजी की सप्लाई करती है, लेकिन कांवड़ यात्रा के दौरान उमड़ी भीड़ के चलते सीएनजी वाहनों की राह मुश्किल हो गई है। दून शहर में वर्तमान में करीब आठ फिलिंग स्टेशन चल रहे हैं, लेकिन तीन दिन से यहां सीएनजी की सप्लाई नहीं हो रही।
देहरादून सीएनजी फिलिंग स्टेशन खाली
आने वाले कुछ दिनों तक हरिद्वार से आपूति बहाल होने की उम्मीद भी कम ही नजर आती है। देहरादून आरटीओ के अनुसार शहर में करीब 10 हजार सीएनजी वाहन हैं। यहां हरिद्वार से सीएनजी सप्लाई होती है, जो कि अक्सर बाधित हो जाती है। चारधाम यात्रा के दौरान भी सप्लाई बाधित हो गई थी, अब कांवड़ यात्रा में भी यही स्थिति बन गई है। सहस्त्रधारा रोड व रेसकोर्स स्थित फिलिंग स्टेशन में सीएनजी नहीं है। इससे वाहन चालक तो परेशान हैं ही, कारोबार पर भी असर पड़ रहा है। उधर गैस अथॉरिटी लिमिटेड की जीएम मीनाक्षी त्रिपाठी ने बताया कि यात्रा के दौरान सीएनजी सप्लाई के लिए प्रशासन की अनुमति है, लेकिन भारी भीड़ के कारण ट्रकों को रायवाला में रोका गया है। इसी की वजह से सप्लाई बाधित हुई है। 15 जुलाई के बाद हालात सामान्य हो जाएंगे।