onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

दो दिवसीय “छात्र संसद 2025” का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ

देहरादून। उत्तराखण्ड विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण, भराड़ीसैंण स्थित अंतर्राष्ट्रीय संसदीय अध्ययन, शोध एवं प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान में दो दिवसीय “छात्र संसद 2025” का वर्चुअल माध्यम से शुभारंभ किया। छात्र संसद 2025 के अंतर्गत छात्रों ने उत्तराखंड की समृद्ध लोककला, संस्कृति एवं पारंपरिक कृषि से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों पर अपने विचार व्यक्त किए।

इस अवसर पर विधान सभा अध्यक्ष श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा की छात्र संसद 2025” जैसे आयोजन हमारे छात्रों में नेतृत्व कौशल, तर्कशीलता और सामाजिक जिम्मेदारी की भावना विकसित करने में सहायक होते हैं। उत्तराखंड की कला, संस्कृति और पारंपरिक कृषि विषयों पर छात्रों की गहरी समझ यह दर्शाती है कि वे अपनी जड़ों से जुड़े रहना चाहते हैं, जो एक सकारात्मक संकेत है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.