मुंबई, 5 नवंबर 2025:
टीवी और बॉलीवुड के चर्चित अभिनेता एजाज खान ने हाल ही में अपनी जिंदगी के सबसे दर्दनाक पलों पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने बताया कि एक वक्त ऐसा आया जब उन्हें न केवल प्यार में धोखा मिला, बल्कि गरीबी, आरोप और गुमनामी का भी सामना करना पड़ा।
एजाज खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनके जीवन में एक लड़की आई थी जिससे उन्होंने सच्चा प्यार किया। दोनों साथ रहने लगे, लेकिन रिश्ता ज्यादा दिन नहीं चला। जब एजाज ने उस रिश्ते से दूरी बनानी चाही, तो वह लड़की उनके खिलाफ रेप का आरोप लेकर पहुंच गई।
एजाज ने बताया,
“उस एक झूठे आरोप ने मेरा सब कुछ छीन लिया था। मेरा घर चला गया, मेरा कुत्ता भी मुझसे अलग कर दिया गया। मुझे अपने फोन बंद करके महीनों तक छिपकर रहना पड़ा।”
उस मुश्किल दौर में एजाज को ऐसे हालात का सामना करना पड़ा जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें कभी-कभी खाने के लिए लोगों के घरों में बर्तन धोने पड़े।
“मैंने उस दौर में समझा कि जिंदगी कितनी बेरहम हो सकती है। लेकिन उसी ने मुझे मजबूत बनाया।”
काफी संघर्षों के बाद एजाज खान ने अपने करियर में दोबारा वापसी की। टीवी सीरियल्स ‘कोई दिल में है’, ‘कहीं तो होगा’, ‘कसम से’ से लेकर फिल्मों ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ और ‘जवान’ तक उन्होंने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता।
एजाज का कहना है —
“हर इंसान की जिंदगी में अंधेरा आता है, लेकिन अगर हिम्मत न हारो तो वही अंधेरा एक दिन रोशनी में बदल जाता है।”
एजाज ने पहले भी अपने डिप्रेशन और मानसिक संघर्ष के बारे में खुलकर बात की थी। वे मानते हैं कि जिंदगी के सबसे बुरे वक्त ने ही उन्हें आज का मजबूत इंसान बनाया है।
“मैं आज भी उन पलों को भूल नहीं पाया हूँ, लेकिन अब मैं उन्हें कमजोरी नहीं, सीख की तरह देखता हूँ।”

