कोलकाता, 30 अक्टूबर 2025:
आईपीएल 2026 की तैयारियों के बीच कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बड़ा बदलाव करते हुए टीम का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर अभिषेक नायर को टीम की कमान सौंपी गई है। नायर इससे पहले केकेआर के असिस्टेंट कोच रह चुके हैं।
टीम के पूर्व कोच चंद्रकांत पंडित, जो पिछले तीन साल से इस भूमिका में थे, अब टीम से अलग हो गए हैं। पंडित के कार्यकाल के दौरान ही KKR ने साल 2024 में आईपीएल का खिताब अपने नाम किया था — लगभग एक दशक बाद टीम ने ट्रॉफी जीती थी। हालांकि, 2025 सीजन में टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा और कप्तान अजिंक्य रहाणे की अगुवाई में केकेआर अंक तालिका में आठवें स्थान पर रही।
अभिषेक नायर का केकेआर से यह नया जुड़ाव दरअसल एक तरह की वापसी है। वे पहले भी टीम के सहायक कोच रह चुके हैं और खिलाड़ियों के साथ मजबूत रिश्ता रखते हैं। नायर ने हाल ही में महिला प्रीमियर लीग (WPL) में यूपी वॉरियर्स के हेड कोच के तौर पर भी अपनी कोचिंग क्षमताओं का प्रदर्शन किया था।
नायर ने भारत के लिए तीन वनडे मैच खेले हैं और घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए एक भरोसेमंद ऑलराउंडर रहे हैं। कोचिंग के क्षेत्र में उनका अनुभव अब केकेआर के लिए नई ऊर्जा लेकर आने की उम्मीद जगाता है।
आईपीएल 2026 के रिटेंशन की अंतिम तारीख नवंबर में तय है। सभी दस फ्रेंचाइज़ी को अगले महीने तक यह तय करना होगा कि कौन से खिलाड़ी वे अपनी टीम में बरकरार रखेंगे और किन्हें रिलीज करेंगे।
नायर के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती यह होगी कि वे आने वाले सीजन के लिए कोर स्क्वाड को कैसे तैयार करते हैं। उनके कोचिंग कार्यकाल की शुरुआत के साथ ही टीम प्रबंधन को उम्मीद है कि KKR एक बार फिर खिताब की दौड़ में मजबूती से वापसी करेगा।

