onwin giriş
Home उत्तराखंड

अब बैंकों को सालाना छह से सात करोड़ का होगा लाभ, आरबीआइ ने कोआपरेटिव बैंक को जारी किया आरटीजीएस नंबर

भारतीय रिजर्व बैंक ने कोआपरेटिव बैंक को आरटीजीएस (रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट) नंबर जारी कर दिया है। कोआपरेटिव बैंक पिछले छह वर्षों से इसकी मांग कर रहा था। आरटीजीएस नंबर मिलने से कोआपरेटिव बैंक को करोड़ों का फायदा होगा।

 

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नीरज बेलवाल ने बताया कि आरबीआइ ने कोआपरेटिव बैंक को आरटीजीएस नंबर अलाट कर दिया है। इससे न सिर्फ बैंकिंग आसान होगी, बल्कि बैंक को सालाना छह से सात करोड़ का मुनाफा भी होगा।

 

राज्य सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक नीरज बेलवाल ने बताया कि आरबीआइ ने कोआपरेटिव बैंक को आरटीजीएस नंबर अलाट कर दिया है। इससे न सिर्फ बैंकिंग आसान होगी, बल्कि बैंक को सालाना छह से सात करोड़ का मुनाफा भी होगा।

 

आरटीजीएस नंबर मिलने पर डा. धन सिंह ने किया तारीफ

आरटीजीएस नंबर मिलने पर सहकारिता मंत्री डा. धन सिंह रावत ने भी विभाग की पीठ थपथपाई है। उन्होंने कहा कि बैंक के लिए सहकारिता विभाग की छह साल की यह बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने सीबीएस और आनलाइन बैंकिंग के विस्तार के लिए नियमित रूप से नाबार्ड और आरबीआइ से बैठक कर समन्वय बनाने के निर्देश दिए हैं।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.