उत्तराखंड में मौसम के अचानक बदले मिजाज के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारी वर्षा और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी को देखते हुए प्रदेश का प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून और एनडीएमए के सचेत (नेशनल डिजास्टर अलर्ट पोर्टल) द्वारा जारी चेतावनी के बाद कई जिलों में स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार शनिवार को जनपद देहरादून में कहीं-कहीं भारी वर्षा, गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली, तीव्र से अति तीव्र वर्षा और मध्यम बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इसे देखते हुए जिले में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम की गंभीर स्थिति और संभावित आपदा जोखिम को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के 12 जिलों में कक्षा 1 से 12 तक के सभी शैक्षणिक संस्थानों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
इन जिलों में देहरादून, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल और ऊधम सिंह नगर शामिल हैं।
हिमपात और वर्षा के बाद बढ़ी कड़ाके की ठंड को देखते हुए यह निर्णय बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।
जनपद टिहरी में हो रही वर्षा और बर्फबारी को देखते हुए जिला प्रशासन ने शनिवार को जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालयों के साथ-साथ सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। इस संबंध में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।
जिला गढ़वाल में लगातार हो रही बारिश और बर्फबारी के चलते 24 जनवरी को कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालय बंद रहेंगे। जिलाधिकारी स्वाति एस. भदौरिया ने शीत ऋतु के दौरान छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय, निजी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया है।
प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मौसम की गंभीर स्थिति को देखते हुए किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचाव के लिए यह निर्णय लिया गया है। सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों और प्रबंधकों को आदेश का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। आदेश की अवहेलना करने पर आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन ने आम जनता से अपील की है कि वे सतर्क रहें, मौसम को देखते हुए अनावश्यक यात्रा से बचें और प्रशासन व मौसम विभाग द्वारा जारी दिशा-िर्देशों का पालन करें।

