onwin giriş
Home उत्तर प्रदेश

अयोध्या राम मंदिर परिसर में सुरक्षा उल्लंघन की कोशिश, युवक हिरासत में — एजेंसियां जांच में जुटीं

अयोध्या। राम मंदिर परिसर की सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार युवक मंदिर परिसर में अनधिकृत गतिविधि करते हुए पाया गया था, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने तत्परता दिखाते हुए उसे रोक लिया।

सूत्रों के मुताबिक युवक राम मंदिर के गेट डी–1 से परिसर में प्रवेश करने के बाद सीता रसोई के आसपास संदिग्ध गतिविधि कर रहा था। मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने स्थिति को भांपते हुए उसे हिरासत में ले लिया। उसके पास से कुछ नकदी, ड्राई फ्रूट्स तथा एक डायरी बरामद हुई है, जिसमें कुछ फोन नंबर दर्ज बताए जा रहे हैं।

मामले की गंभीरता को देखते हुए इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) की विशेष टीम भी पूछताछ में जुटी है और अन्य सुरक्षा एजेंसियों से समन्वय कर जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपी की पहचान अहमद शेख के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले का निवासी बताया जा रहा है। हालांकि उसके इरादों को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक निष्कर्ष नहीं निकाला गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच हर पहलू से की जा रही है ताकि यह स्पष्ट हो सके कि युवक किस उद्देश्य से अयोध्या आया था और उसकी गतिविधियों के पीछे कोई संगठित साजिश तो नहीं थी।

इधर, अयोध्या प्रशासन ने राम मंदिर क्षेत्र की संवेदनशीलता को देखते हुए मंदिर से 15 किलोमीटर के दायरे में नॉन-वेज भोजन की डिलीवरी पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। अधिकारियों के अनुसार, शिकायतें मिल रही थीं कि पहले से लागू प्रतिबंध के बावजूद ऑनलाइन माध्यम से नॉन-वेज खाना मंगवाया जा रहा था। इसके बाद ऑनलाइन डिलीवरी सेवाओं को भी इस दायरे में नॉन-वेज आपूर्ति न करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इसके साथ ही होटल और होमस्टे संचालकों को भी नियमों का सख्ती से पालन करने की चेतावनी दी गई है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.