onwin giriş
Home अंतर-राष्ट्रीय

न्यूयॉर्क के मेयर जोहरान ममदानी ने उमर खालिद को लिखी चिट्ठी, सामने आया पत्र

न्यूयॉर्क/नई दिल्ली। रिपोर्ट के अनुसार, न्यूयॉर्क शहर के नए मेयर जोहरान ममदानी ने जेल में बंद जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को एक चिट्ठी लिखी है। यह चिट्ठी ऐसे समय सामने आई है, जब ममदानी ने 1 जनवरी 2026 को न्यूयॉर्क के मेयर पद की शपथ ली है। चिट्ठी में ममदानी ने उमर खालिद के प्रति एकजुटता और समर्थन जताया है।

बताया जा रहा है कि ममदानी ने अपने पत्र में लिखा, “प्रिय उमर, मैं अक्सर तुम्हारे उन शब्दों को याद करता हूं जिनमें कड़वाहट को खुद पर हावी न होने देने की बात थी। तुम्हारे माता-पिता से मिलकर खुशी हुई। हम सब तुम्हारे बारे में सोच रहे हैं।”
इस पत्र के सामने आने के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है।

यह पहली बार नहीं है जब जोहरान ममदानी ने उमर खालिद का समर्थन किया हो। वर्ष 2023 में न्यूयॉर्क में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान ममदानी ने उमर खालिद की जेल से लिखी एक चिट्ठी को सार्वजनिक रूप से पढ़ा था। उस समय उन्होंने उमर को नफरत और लिंचिंग के खिलाफ आवाज उठाने वाला बताया था।

कुछ दिन पहले उमर खालिद के पिता कासिम रसूल इलियास अमेरिका यात्रा पर गए थे, जहां उनकी कई लोगों से मुलाकात हुई थी। माना जा रहा है कि इसी दौरान ममदानी की ओर से यह संदेश दिया गया।

उमर खालिद इस समय दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद हैं। उन्हें सितंबर 2020 में दिल्ली दंगों के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उन पर आपराधिक साजिश, दंगा, गैर-कानूनी सभा और UAPA के तहत अन्य आरोप लगाए गए हैं। हाल ही में कड़कड़डूमा कोर्ट ने उन्हें उनकी बहन की शादी में शामिल होने के लिए 16 से 29 दिसंबर तक 14 दिन की अंतरिम जमानत दी थी।

ममदानी की इस चिट्ठी को लेकर भारत और विदेश—दोनों जगहों पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं सामने आने की संभावना जताई जा रही है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.