तिरुवनंतपुरम, 10 नवम्बर:
केरल सरकार ने रविवार को वंदे भारत एक्सप्रेस में स्कूली छात्रों द्वारा आरएसएस का गीत गाए जाने की घटना की जांच के आदेश दिए हैं। यह घटना एर्नाकुलम से बेंगलुरु जा रही नव-उद्घाटित वंदे भारत ट्रेन में हुई थी।
राज्य के सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने इस मामले में लोक शिक्षण निदेशक (डीपीआई) को जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार इस घटना को “अत्यंत गंभीरता से” ले रही है।
मंत्री शिवनकुट्टी ने कहा, “सरकारी कार्यक्रमों में बच्चों का राजनीतिकरण करना और किसी विशेष समूह के सांप्रदायिक एजेंडे को बढ़ावा देना संवैधानिक सिद्धांतों का उल्लंघन है। लोक शिक्षण निदेशक को तत्काल जांच कर रिपोर्ट देने का आदेश दिया गया है।”
उन्होंने बताया कि जांच में यह देखा जाएगा कि आधिकारिक कार्यक्रम में छात्रों को शामिल करने में किसी स्तर पर लापरवाही तो नहीं हुई, और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
शिवनकुट्टी ने यह भी कहा कि केरल सरकार देश के धर्मनिरपेक्ष और राष्ट्रीय मूल्यों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने दोहराया, “हम यह सुनिश्चित करेंगे कि शिक्षा संस्थान किसी भी राजनीतिक या सांप्रदायिक प्रभाव से मुक्त रहें।”
इस घटना को लेकर विपक्षी कांग्रेस ने भी राज्य सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बच्चों को “सांप्रदायिक उद्देश्य” के लिए इस्तेमाल करना अनुचित है।
वहीं, स्कूल प्रबंधन ने छात्रों द्वारा गीत गाए जाने का बचाव करते हुए कहा कि गीत का संदेश “अनेकता में एकता” का है और इसमें कोई सांप्रदायिकता नहीं है।
दूसरी ओर, केंद्रीय मंत्रियों ने इस गीत को “देशभक्ति से प्रेरित” बताते हुए इसका बचाव किया।
बाद में दिल्ली में शिक्षा मंत्री शिवनकुट्टी ने कहा कि वह केंद्रीय शिक्षा मंत्री को ज्ञापन सौंपेंगे और मामले की जांच की औपचारिक मांग करेंगे। उन्होंने कहा, “चाहे सीबीएसई स्कूल हो या सरकारी, किसी को भी देश के धर्मनिरपेक्ष मूल्यों के खिलाफ काम करने की अनुमति नहीं दी जा सकती।”

