onwin giriş
Home देश

गुजरात ATS ने बड़ी आतंकी साजिश नाकाम की, तीन आरोपी गिरफ्तार — केमिकल बम से बड़ा हमला करने की थी योजना

अहमदाबाद, 9 अक्टूबर — गुजरात एंटी टेररिस्ट स्क्वाड (ATS) ने रविवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है, जो देश में बड़े पैमाने पर आतंकी हमला करने की साजिश रच रहे थे। आरोपियों के पास से हथियारों का जखीरा और केमिकल बम बनाने का कच्चा माल बरामद किया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह गिरोह पाकिस्तान में बैठे हैंडलर्स के संपर्क में था और ड्रोन के ज़रिए हथियार प्राप्त कर रहा था।

गुजरात ATS को सूचना मिली थी कि हैदराबाद निवासी अहमद मोहय्यूद्दीन सैयद नामक व्यक्ति भारत में आतंकवादी गतिविधियों की साजिश में शामिल है और वर्तमान में अहमदाबाद में मौजूद है। इस सूचना के आधार पर ATS ने अहमदाबाद–महेसाणा रोड पर अडालज टोल प्लाजा के पास एक सिल्वर कलर की फोर्ड फिगो कार को रोककर तलाशी ली।

तलाशी में दो Glock पिस्तौल, एक Beretta पिस्तौल, 30 जिंदा कारतूस और 10 लीटर की बोतल में लगभग 4 लीटर कैस्टर ऑयल बरामद हुआ। जांच में सामने आया कि आरोपी कैस्टर ऑयल से ‘रिसिन गैस’ जैसे घातक रासायनिक हथियार तैयार करने की कोशिश कर रहा था।

पूछताछ में अहमद मोहय्यूद्दीन सैयद ने खुलासा किया कि उसका संपर्क अबू खदीजा नामक अफगान नागरिक से था, जो आईएसकेपी (इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत) संगठन से जुड़ा है। वह कई पाकिस्तानी नागरिकों के भी संपर्क में था, जो ड्रोन के माध्यम से हथियार भेजते थे।

ATS को यह भी जानकारी मिली कि आरोपियों ने दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद की संवेदनशील जगहों की रेकी की थी।

अन्य दो आरोपी गिरफ्तार

  • अहमद सैयद के मोबाइल डेटा और कॉल रिकॉर्ड के आधार पर ATS ने दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया —
  • आज़ाद सुलेमान शेख (20 वर्ष), निवासी शामली (उत्तर प्रदेश), पेशा: सफाई कार्य
  • मोहम्मद सुहैल मोहम्मद सलीम खान (23 वर्ष), निवासी लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश), पेशा: विद्यार्थी
  • इन दोनों ने भी आतंकवादी विचारधारा अपनाई थी और हथियारों का जखीरा राजस्थान के हनुमानगढ़ से लाए थे।

गुजरात ATS ने सभी आरोपियों और फरार मुख्य साजिशकर्ता अबू खदीजा के खिलाफ यूएपीए (UAPA), भारतीय दंड संहिता (IPC) और आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। अहमद मोहय्यूद्दीन सैयद को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 17 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। अन्य आरोपियों से पूछताछ और साजिश के अंतरराष्ट्रीय तारों की जांच जारी है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.