काठमांडू, नेपाल | 8 नवम्बर 2025
नेपाल के त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (TIA) पर शनिवार शाम अचानक रनवे की एयरफ़ील्ड लाइटिंग प्रणाली में आई तकनीकी खराबी के कारण हवाई यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। अधिकारियों के अनुसार, स्थानीय समयानुसार शाम 5:30 बजे इस समस्या का पता चला, जिसके बाद सभी घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के आगमन और प्रस्थान को तत्काल रोक दिया गया।
अस्पताल के प्रवक्ता रेंजी शेरपा ने समाचार एजेंसी ANI से बातचीत में बताया कि “रनवे पर लगी लाइटों में तकनीकी खराबी के कारण फिलहाल सभी उड़ानों की आवाजाही रोक दी गई है। तकनीकी टीम समस्या को दूर करने में जुटी हुई है।”
इस तकनीकी गड़बड़ी के चलते कम से कम पाँच उड़ानें रोक दी गईं हैं, जबकि अन्य कई विमानों के संचालन में भी देरी हो रही है। यात्रियों को हवाई अड्डे पर ही इंतज़ार करना पड़ रहा है।
बताया जा रहा है कि इससे पहले भारत की राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर भी एयर ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम में तकनीकी खराबी आई थी, जिसके कारण शुक्रवार को कई उड़ानें प्रभावित रहीं। बाद में अधिकारियों ने सिस्टम को बहाल कर सामान्य परिचालन शुरू किया था।
त्रिभुवन हवाई अड्डे के तकनीकी दल द्वारा रनवे की लाइटिंग प्रणाली की मरम्मत का कार्य जारी है। अधिकारी उम्मीद जता रहे हैं कि जल्द ही समस्या का समाधान कर उड़ान संचालन सामान्य कर दिया जाएगा।

