नई दिल्ली | 31 अक्टूबर 2025
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने आगामी कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2026 की फाइनल डेटशीट जारी कर दी है। जो छात्र इस साल परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, वे सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट www.cbse.gov.in
पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं।
सीबीएसई की आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार,
- कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च 2026 तक चलेंगी।
- कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल 2026 तक आयोजित की जाएंगी।
- परीक्षाएं केवल एक शिफ्ट में सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होंगी।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP-2020) के तहत बोर्ड ने यह भी स्पष्ट किया है कि कक्षा 10वीं के छात्रों को वर्ष 2026 से साल में दो बार बोर्ड परीक्षा देने का अवसर मिलेगा। इसका उद्देश्य छात्रों पर परीक्षा के दबाव को कम करना और उन्हें बेहतर प्रदर्शन के अधिक अवसर देना है।
सीबीएसई ने बताया कि इस बार पहली बार बोर्ड परीक्षा की डेटशीट परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले जारी की गई है। इससे छात्रों और स्कूलों को पर्याप्त समय मिल सकेगा ताकि वे तैयारी की बेहतर योजना बना सकें।
बोर्ड ने कहा कि इससे “छात्रों की एकेडमिक प्लानिंग मजबूत होगी और वे अपने प्रदर्शन में सुधार कर सकेंगे।”
सीबीएसई ने छात्रों से अपील की है कि वे आधिकारिक वेबसाइट से फाइनल डेटशीट डाउनलोड करें और किसी भी अफवाह या अनौपचारिक लिंक से बचें। साथ ही अपने एग्जाम कैलेंडर को अपडेट कर लें, क्योंकि इस वर्ष परीक्षा पैटर्न और शेड्यूल में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं।

