उत्तराखंड में बीते दिनों हुई लगातार बारिश ने भारी तबाही मचा दी है। प्रदेश में बाढ़ और अतिवृष्टि के कारण अब तक 15 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 13 मौतें अकेले राजधानी देहरादून में हुई हैं। वहीं, 16 लोग अभी भी लापता हैं जिनकी तलाश जारी है।
देहरादून के प्रेमनगर और सहस्त्रधारा क्षेत्र में भारी तबाही हुई है। उफान पर आई रिस्पना और बिंदाल नदियों ने शहर के बीचों-बीच भीषण नुकसान पहुंचाया है। इसके अलावा ऋषिकेश में चंद्रभागा नदी भी तेज बहाव में है। इन नदियों की उफान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, जिससे लोगों में भारी चिंता व्याप्त है।
मौजूदा स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने पहुंचे और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर राहत एवं बचाव कार्यों को प्रभावी बनाने के निर्देश दिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी फोन कर स्थिति की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने सभी जिलों में सतर्कता बढ़ाने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शासन-प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है और किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी, राहत शिविरों में भोजन, पेयजल, चिकित्सा और बिजली की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र भी लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है।
मौसम विभाग ने 20 सितंबर तक प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 17 सितंबर को देहरादून और बागेश्वर में भारी बारिश की संभावना है, जबकि अन्य जिलों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है। अगले सप्ताह मानसून कमजोर पड़ने का अनुमान है।
टोंस नदी में ट्रैक्टर-ट्राली के बहाव से 14 लोग प्रभावित हुए, जिनमें से 13 की मौत हुई है। मृतकों में 4 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं, जबकि 4 लोग लापता हैं। मृतकों और लापता लोगों की सूची निम्नलिखित है:
मृतक:
- सोमवती पत्नी हरचरण सैन (65), मुडिया जैन, मुरादाबाद
- रीना पत्नी होराम (30), मुडिया जैन, मुरादाबाद
- मदन पुत्र भरत (50), मुडिया जैन, मुरादाबाद
- नरेश पुत्र कुमार सैन (50), मुडिया जैन, मुरादाबाद
- हरिचरण पुत्र फूल सिंह (60), मुडिया जैन, मुरादाबाद
- किरण पत्नी अमरपाल (60), मुडिया जैन, मुरादाबाद
- रानी पुत्री हीरा लाल सैनी (18), लहरारातु, संभल
- फरमान पुत्र इदरिश (30), परवल, देहरादून
रेस्क्यू हुए:
- अमन पुत्र नरेश (17), मुडियाजैन, मुरादाबाद
- अमरपाल पुत्र गिरवीर (40), मुडियाजैन, मुरादाबाद
लापता:
- राजकुमार पुत्र हरचरण (26), मुडियाजैन, मुरादाबाद
- हुराम पुत्र हरचरण (22), मुडियाजैन, मुरादाबाद
- सुन्दरी पत्नी मदनपाल (35), मुडियाजैन, मुरादाबाद
- नीता पुत्री हीरालाल (16), लहरारातु, संभल
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल और एसएसपी अजय सिंह आपदा प्रभावित क्षेत्रों जैसे मालदेवता, सहस्रधारा, मजयाडा, कार्लीगाड आदि का स्थलीय निरीक्षण कर पीड़ित परिवारों से मिले और हर संभव मदद का भरोसा दिया। मजयाड़ा क्षेत्र में तीन लोग मलबे में दबे होने की भी सूचना मिली है।
भूस्खलन से सहस्रधारा-कार्लीगाड मार्ग के कई हिस्से क्षतिग्रस्त हुए हैं। चामासारी में राहत शिविर स्थापित किए गए हैं, जहां प्रभावित लोगों को ठहराया गया है। जिलाधिकारी ने प्रभावित परिवारों को किराए पर सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने के लिए प्रति परिवार तीन महीने तक 4-4 हजार रुपये किराया देने की व्यवस्था की घोषणा की।