onwin giriş
Home उत्तराखंड राजनीति

काशीपुर में पकड़ा गया विशालकाय अजगर, सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोडा

रामनगर।
रामनगर वन प्रभाग तराई पश्चिमी के काशीपुर गौशाला क्षेत्र से अब तक का सबसे लंबा और वजनदार अजगर पकड़ा गया है। इस विशालकाय अजगर का वजन 1 क्विंटल 75 किलो से अधिक और लंबाई 20 फीट से ज्यादा बताई जा रही है। वन विभाग की ‘सेव द स्नेक’ टीम ने इस अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोडा है।

तराई पश्चिम में कार्यरत सांपों के रेस्क्यू करने वाले तालिब हुसैन ने बताया कि उनको रेंज अधिकारी द्वारा सूचना दी गई थी कि तराई पश्चिमी के अंतर्गत आने वाले काशीपुर के गौशाला सैनिक कॉलोनी में एक घर के पास खेत में एक विशालकाय अजगर घुस आया है, इस सूचना पर उनकी टीम द्वारा क्षेत्र में पहुंचकर इस विशालकाय अजगर को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया।

वहीं वन विभाग ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि यदि उन्हें किसी भी क्षेत्र में अजगर या अन्य सांप दिखाई दें, तो वे स्वयं कोई कार्रवाई न करें और तुरंत वन विभाग या ‘सेव द स्नेक’ टीम को सूचित करें। अजगर जहरीले नहीं होते, लेकिन इनका आकार और ताकत किसी भी इंसान या पालतू जानवर के लिए खतरनाक हो सकती है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.