onwin giriş
Home उत्तराखंड

उत्तराखंड में 15 IPS अधिकारियों के तबादले, कई वरिष्ठ अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी गईं

देहरादून। उत्तराखंड गृह विभाग ने शुक्रवार को 15 IPS अधिकारियों के तबादले किए। इन आदेशों के तहत कई वरिष्ठ अधिकारियों की जिम्मेदारियों में बदलाव किया गया है। गृह सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेशों के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विम्मी सचदेवा रमन से मुख्यालय का चार्ज हटा दिया गया है, जबकि उनका प्रोविजनिंग और मॉडर्नाइजेशन कार्य बरकरार रखा गया है।

आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह और कारागार के साथ ही एसपी फायर सर्विस की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, पीएसी में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग को अब आईजी फायर सर्विस का प्रभार दिया गया है।

आईजी कृष्ण कुमार वीके से सीआईडी की जिम्मेदारी हटाकर आईजी अरुण मोहन जोशी को सौंपी गई, जबकि कृष्ण के पास अब केवल पुलिस दूरसंचार रहेगा। आईजी मुख्तार मोहसिन को फायर सर्विस हटाकर जीएपी की जिम्मेदारी दी गई, और आईजी करन सिंह नगन्याल को आईजी कारागार बनाया गया।

आईपीएस नीलेश आनंद भरणे से पीएसी की जिम्मेदारी हटा दी गई है, जबकि बाकी विभागों में कोई बदलाव नहीं किया गया। आईपीएस सुनील कुमार मीणा से जीआरपी का प्रभार हटाया गया है, अन्य जिम्मेदारियां यथावत रखी गई हैं। आईपीएस योगेंद्र सिंह रावत को आईजी कार्मिक के साथ मुख्यालय भी दिया गया है।

डीआईजी निवेदिता कुकरेती को फायर सर्विस से हटाकर एसडीआरएफ की जिम्मेदारी दी गई है। अन्य तबादलों में आईपीएस यशवंत सिंह को सेनानायक आईआरबी प्रथम रामनगर, आईपीएस रामचंद्र राजगुरु को एसपी पुलिस मुख्यालय, आईपीएस सरिता डोबाल को एसपी एटीएस, और आईपीएस हरीश वर्मा को सेनानायक 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

गृह विभाग का कहना है कि ये बदलाव प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने और पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली में सुधार लाने के लिए किए गए हैं।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.