रेड लाइट जंप व ओवरस्पीड की प्रवृत्ति पर लगाम कसने के लिए दून की सड़कों पर रेड लाइट वाइलेशन डिटेक्शन (आरएलवीडी) और स्पीड वाइलेशन डिटेक्शन (एसवीडी) सिस्टम से लैस कैमरे लगाए गए हैं।
इनकी मदद से यातायात नियम नहीं मानने वालों का आनलाइन चालान कर सीधे उनके घर भेजा जा रहा है। लेकिन, अधिकांश वाहन स्वामी चालान का भुगतान नहीं कर रहे।
गत वर्ष 79 प्रतिशत वाहन स्वामियों ने चालान का भुगतान नहीं किया। अब यातायात पुलिस इन वाहन स्वामियों के घर जाएगी। उनसे दोगुना चालान वसूलने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस भी जब्त किया जाएगा। इस कार्य के लिए यातायात पुलिस निजी एजेंसी को हायर करने की तैयारी में है, जिसके लिए शासन को पत्र लिखा गया है।