onwin giriş
Home उत्तराखंड

दीपावली पर हादसा: पटाखा फटने से युवक की आंख झुलसी, हायर सेंटर रेफर

टनकपुर। दीपावली की खुशियां मंगलवार को एक परिवार के लिए मातम में बदल गईं, जब आतिशबाजी करते समय एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पटाखा फटने से उसकी आंख बुरी तरह झुलस गई।

परिजनों ने आनन-फानन में घायल को टनकपुर उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सक डॉ. आफताब अंसारी ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत मनिहारगोठ निवासी 20 वर्षीय समीर हुसैन पुत्र स्वर्गीय सादिक हुसैन मंगलवार की दोपहर घर के समीप दीपावली के पटाखे जला रहा था। इस दौरान एक पटाखा अचानक फट गया, जिससे समीर की आंख गंभीर रूप से जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत उसे उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

डॉ. आफताब अंसारी ने बताया कि युवक की आंख में पटाखे के विस्फोट से गहरी चोट लगी है, जिससे रक्तस्राव हो गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। उन्होंने बताया कि दीपावली के दौरान ऐसे हादसे पूर्व वर्षों में भी सामने आ चुके हैं और लोगों को सावधानी बरतने की अपील की।

सूत्रों के अनुसार, घायल युवक की आंख का ट्रांसप्लांट किए जाने की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल, युवक की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।

Similar Posts

© 2015 News Way· All Rights Reserved.