मुंबई | 8 नवम्बर 2025
टीवी की लोकप्रिय एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़, जो इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं, ने हाल ही में अपने मुश्किल वक्त और ‘बिग बॉस 12’ की जर्नी के बारे में खुलकर बात की। दीपिका ने खुलासा किया कि उन्हें इस शो में जाने से पहले डर था और उन्होंने यह भी बताया कि उनकी सबसे बड़ी कमजोरी क्या थी।
दीपिका कक्कड़, जो टीवी सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ से घर-घर में मशहूर हुईं, ने बताया कि ‘बिग बॉस 12’ में शामिल होने से पहले उन्हें चार बार ऑफर मिला था। लेकिन उन्होंने आखिरकार पांचवीं बार जाकर इसे स्वीकार किया — और वही सीजन उन्होंने जीत भी लिया।
दीपिका हाल ही में भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया के पॉडकास्ट ‘LOL’ में नजर आईं, जहां उन्होंने अपनी जिंदगी और करियर के कई पहलुओं पर चर्चा की। जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें बिग बॉस में आने का पछतावा हुआ, तो उन्होंने कहा —
“नहीं, मुझे कभी पछतावा नहीं हुआ। मैं किसी भी प्रोजेक्ट को साइन करने से पहले दो बार सोचती हूं। लेकिन मुझे ‘बिग बॉस’ को लेकर एक डर जरूर था।”
दीपिका ने कहा कि उनकी सबसे बड़ी कमजोरी थी — अपने पति शोएब इब्राहिम से बात न कर पाना।
“मेरी बस एक ही कमजोरी थी कि शोएब से मेरी बातचीत खत्म हो जाती। बस यही मेरी कमजोरी थी। मुझे कोई आके कुछ कह ले, लड़ ले, फर्क नहीं पड़ता। लेकिन मैं फिजिकल फाइट में नहीं पड़ सकती। मैं दिमाग से जितना बोलो लड़ लूंगी, लेकिन 2-3 लड़कों के बीच खिंचा-तानी नहीं करनी थी — वो मेरी पर्सनैलिटी नहीं है।”
दीपिका ने बताया कि उन्हें शादी के तुरंत बाद शो में जाना पड़ा, जो उनके लिए भावनात्मक रूप से कठिन था।
“मुझे इस बात का अब भी अफसोस है कि शादी के तुरंत बाद शो में जाना पड़ा, लेकिन मैंने वो सीजन जीत लिया।”
कुछ महीने पहले दीपिका ने खुलासा किया था कि वह कैंसर से पीड़ित हैं, और इलाज के दौरान उनके लिवर का 22 प्रतिशत हिस्सा भी निकालना पड़ा।
फिलहाल वह धीरे-धीरे रिकवरी कर रही हैं और अपने YouTube चैनल के ज़रिए फैंस के साथ अपनी सेहत से जुड़ी जानकारियाँ साझा करती रहती हैं।

